One liner current affairs in Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. आज के इस अंक में अखिल भारतीय राजभाषा सम्मलेन,आईबीएम क्वांटम नेटवर्क, 36वां त्रि-सेवा कमांडरों का सम्मेलन, और जिमेक्स-2022 आदि को सम्मिलित किया गया है.
- अखिल भारतीय राजभाषा सम्मलेन कहाँ आयोजित किया जा रहा है- सूरत, गुजरात
- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने, व्यवसाय प्रबंधन प्रशिक्षण के लिए किसके साथ, एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है- प्रबंधन विकास संस्थान (MDI)
- भारत की ओर से ब्रिटेन की पूर्व महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में कौन शामिल होगा- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
- अखिल भारतीय राजभाषा सम्मलेन में डीआरडीओ की किस गृह पत्रिका को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया है- 'रक्षा अनुसन्धान भारती'
- हाल ही में, भारत का कौन सा प्रौद्योगिकी संस्थान, आईबीएम क्वांटम नेटवर्क में शामिल हो गया है- आईआईटी-मद्रास
- भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित जापान-भारत समुद्री अभ्यास 2022 (JIMEX 22) का कौन सा संस्करण बंगाल की खाड़ी में आयोजित किया जा रहा है- छठा संस्करण
- 36वां त्रि-सेवा कमांडरों का सम्मेलन - दक्षिण (TSCC) कहाँ आयोजित किया गया है- पोर्ट ब्लेयर
- हाल ही में, IWA- वर्ल्ड वाटर कांग्रेस का आयोजन कहा किया गया है- कोपनहेगन, डेनमार्क
Comments
All Comments (0)
Join the conversation