One Liner Current Affairs In Hindi 15 Jan 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत हेमटेक्स्टिल 2025, आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी, आईएनएस वाघशीर से जुड़े सवाल शामिल है.
1. हेमटेक्स्टिल 2025, फ्रैंकफर्ट, जर्मनी में भारतीय मंडप का उद्घाटन किसने किया- केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह
2. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने काशी तमिल संगमम फेज 3 के लिए पंजीकरण पोर्टल लॉन्च किया- धर्मेंद्र प्रधान
3. 'भार्गवास्त्र' माइक्रो-मिसाइल सिस्टम किसके द्वारा विकसित किया गया है- इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड
4. हाल ही में 'गान-नगाई' 2025 उत्सव का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है- मणिपुर
5. लार्सन एंड टुब्रो ने भारतीय नौसेना के लिए कौन सा बहुउद्देश्यीय पोत (MPV) लॉन्च किया- आईएनएस उत्कर्ष
यह भी देखें: Daily Current Affairs Quiz: देखें आज 15 जनवरी का करेंट अफेयर्स क्विज और उनका सही जवाब
6. हाल ही में चर्चा में रही पवना नदी किस राज्य में बहती है- महाराष्ट्र
7. दिसंबर 2024 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड किसने जीता- जसप्रीत बुमराह
8. हाल ही में नौसेना मव शामिल किया गया आईएनएस उत्कर्ष का निर्माण किसके द्वारा किया गया है- लार्सन एंड टुब्रो
9. भारत की महिला क्रिकेट टीम ने किस देश के खिलाफ भारत का वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाया- आयरलैंड
10. केन्द्र सरकार ने 56 वाटरशेड विकास परियोजनाओं के लिए कितने करोड़ मंजूर किये है- ₹700 करोड़
यह भी देखें:
PM Kisan 19th Installment Date: कब आयेगी 19वीं क़िस्त, यदि क़िस्त रुक गयी तो क्या करें? जानें यहां
Surya Grahan 2025: साल के पहले सूर्यग्रहण का नोट कर लें दिन और टाइम, जानें भारत में दिखेगा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation