जागरण जोश आपके लिए लाया है एक शानदार तरीका, जहां आप करेंट अफेयर्स क्विज के जरिए अपनी तैयारी को परख सकते हैं. आज के क्विज में आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी, आईएनएस वाघशीर, भार्गवास्त्र माइक्रो-मिसाइल सिस्टम से जुड़े सवाल शामिल हैं. इसकी मदद से आप अपनी तैयारी बेहतर बना सकते है.
1. आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी, आईएनएस वाघशीर का निर्माण कहां किया गया?
(a) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
(b) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स
(c) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
(d) हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड
2. दिसंबर 2024 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड किसने जीता?
(a) जसप्रीत बुमराह
(b) पैट कमिंस
(c) ट्रेविस हेड
(d) यशस्वी जायसवाल
3. हाल ही में चर्चा में रही पवना नदी किस राज्य में बहती है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
4. लार्सन एंड टुब्रो ने भारतीय नौसेना के लिए कौन सा बहुउद्देश्यीय पोत (MPV) लॉन्च किया?
(a) आईएनएस समर्थ
(b) आईएनएस उत्कर्ष
(c) आईएनएस सूरत
(d) आईएनएस वाघशीर
5. हाल ही में 'गान-नगाई' 2025 उत्सव का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है?
(a) राजस्थान
(b) मणिपुर
(c) असम
(d) मेघालय
6. 'भार्गवास्त्र' माइक्रो-मिसाइल सिस्टम किसके द्वारा विकसित किया गया है?
(a) डीआरडीओ
(b) इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड
(c) भारत डायनामिक्स लिमिटेड
(d) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
उत्तर:-
1. (c) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी 2025 को मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में भारतीय नौसेना के तीन नए युद्धपोतों INS सूरत, INS नीलगिरी, और INS वाघशीर को राष्ट्र को समर्पित किया. ये सभी युद्धपोत मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) में डिज़ाइन और निर्मित किए गए हैं, जो "मेक इन इंडिया" पहल का एक उत्कृष्ट उदाहरण है.
2. (a) जसप्रीत बुमराह
दिसंबर 2024 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड की घोषणा कर दी गयी है. इस बार पुरुष वर्ग में प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दिया गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को ICC विमेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ का सम्मान मिला.
3. (d) महाराष्ट्र
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने हाल ही में राज्य द्वारा नियुक्त कायाकल्प समिति को पवना नदी (Pavana River) में प्रदूषण से निपटने के लिए कार्य योजना को लागू करने के लिए एक नई समयसीमा निर्धारित करने के लिए हितधारकों की एक बैठक बुलाने का निर्देश दिया. यह महाराष्ट्र के पश्चिम में पुणे जिले में स्थित है.
4. (b) आईएनएस उत्कर्ष
हाल ही में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने भारतीय नौसेना के लिए दूसरा बहुउद्देश्यीय पोत (MPV) INS उत्कर्ष (INS Utkarsh) लॉन्च किया. इसकी लॉन्चिंग आईएनएस समर्थ के ठीक बाद हुआ है, जिसे सिर्फ तीन महीने पहले लॉन्च किया गया था. आईएनएस उत्कर्ष की लॉन्चिंग, रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता बढ़ाने और अपनी नौसैनिक क्षमताओं को मजबूत करने की भारत की व्यापक पहल का हिस्सा है.
5. (b) मणिपुर
मणिपुर में ज़ेलियानग्रोंग समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला गान-नगाई 2025 उत्सव (Gaan-Ngai 2025 festival)12 जनवरी, 2025 को शुरू हुआ और पांच दिनों तक चलने वाला है. यह जीवंत त्योहार, समुदाय के फसल कटाई के बाद के सबसे बड़े उत्सव को परिभाषित करता है.
6. (b) इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड
भारत ने समूह में आने वाले ड्रोन का मुकाबला करने के लिए डिज़ाइन की गई अपनी पहली माइक्रो मिसाइल सिस्टम, भार्गवास्त्र (Bhargavastra) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. यह भारत की पहली स्वदेशी माइक्रो-मिसाइल प्रणाली है जिसे ड्रोन के खतरे से निपटने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसे इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है. यह मोबाइल प्लेटफॉर्म पर तेजी से तैनात हो सकता है और 2.5 किमी से अधिक दूरी तक लक्ष्य को भेद सकता है.
यह भी देखें:
भारत के किस शहर में लगता है सर्वाधिक ट्रैफिक जाम? देखें टॉप 10 लिस्ट
Surya Grahan 2025: साल के पहले सूर्यग्रहण का नोट कर लें दिन और टाइम, जानें भारत में दिखेगा या नहीं
Comments
All Comments (0)
Join the conversation