One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें संयुक्त सैन्य अभ्यास डस्टलिक, कुवैत के नए प्रधानमंत्री, सुरबजीत जयबेली बालदेव आदि को सम्मलित किया गया है.
1. खेलो इंडिया एनटीपीसी राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता में रजत पदक किसने जीता- शीतल देवी
2. शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है- कुवैत
3. हाल ही में नंदलाल बोस की पुण्य तिथि मनाई गयी, वह किस क्षेत्र से सम्बंधित थे- चित्रकारी
4. ग्रीनफील्ड नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने फ्यूल पाइपलाइन के लिए किसके साथ समझौता किया है- बीपीसीएल
यह भी देखें: Current Affairs Quiz In Hindi: 16 अप्रैल 2024
5. 'स्वदेशी मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र स्थायी मंच' के 23वें सत्र का आयोजन कहां किया गया- न्यूयॉर्क
6. हाल ही में सुरबजीत जयबेली बालदेव का निधन हो गया, वह किस क्षेत्र से सम्बंधित थे- गायन
7. संयुक्त सैन्य अभ्यास डस्टलिक का आयोजन भारत और किस देश की सेना बीच किया जा रहा है- उज्बेकिस्तान
यह भी देखें:
Highest Run Chases in IPL: आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े सफल रन चेज़ कौन-से है? देखें पूरी लिस्ट
UP Board Result date 2024: रिजल्ट डेट का सस्पेंस जल्द होगा खत्म, पास होने के लिए चाहिए बस इतने अंक
Comments
All Comments (0)
Join the conversation