Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में संयुक्त सैन्य अभ्यास डस्टलिक, कुवैत के नए प्रधानमंत्री, सुरबजीत जयबेली बालदेव से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. खेलो इंडिया एनटीपीसी राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता में रजत पदक किसने जीता?
(a) शीतल देवी
(b) दीपिका कुमारी
(c) शैलजा सिन्हा
(d) मुस्कान सिंह
2. संयुक्त सैन्य अभ्यास डस्टलिक का आयोजन भारत और किस देश की सेना बीच किया जा रहा है?
(a) जर्मनी
(b) उज्बेकिस्तान
(c) मंगोलिया
(d) ब्राजील
3. हाल ही में सुरबजीत जयबेली बालदेव का निधन हो गया, वह किस क्षेत्र से सम्बंधित थे?
(a) पत्रकारिता
(b) विज्ञान
(c) गायन
(d) राजनीति
4. 'स्वदेशी मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र स्थायी मंच' के 23वें सत्र का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) न्यूयॉर्क
(c) पेरिस
(d) हेग
5. ग्रीनफील्ड नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने फ्यूल पाइपलाइन के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) आईओसीएल
(b) बीपीसीएल
(c) रिलायंस इंडस्ट्री
(d) एचपीसीएल
6. हाल ही में नंदलाल बोस की पुण्य तिथि मनाई गयी, वह किस क्षेत्र से सम्बंधित थे?
(a) कृषि
(b) प्रत्रकारिता
(c) चित्रकारी
(d) लेखन
7. अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है?
(a) सऊदी अरब
(b) कुवैत
(c) बहरीन
(d) कतर
उत्तर:-
1. (a) शीतल देवी
एशियाई पैरा खेलों की स्वर्ण विजेता शीतल देवी ने खेलो इंडिया एनटीपीसी राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता में रजत पदक जीता. वहीं हरियाणा की एकता रानी ने स्वर्ण पदक जीता. शीतल को इस साल की शुरुआत में हांग्जो एशियाई पैरा खेलों में दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतने के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
2. (b) उज्बेकिस्तान
भारत-उज्बेकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास डस्टलिक (Dustlik) के पांचवें संस्करण का आयोजन 15 अप्रैल से उज्बेकिस्तान के टर्मेज़ में किया जा रहा है. यह भारतीय सेना और उज्बेकिस्तान सेना के बीच एक वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास है. यह भारत और उज्बेकिस्तान में बारी-बारी से आयोजित किया जाता है. इसके पिछले संस्करण का आयोजन साल 2023 में पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) में किया गया था.
3. (c) गायन
भारतीय मूल के प्रसिद्ध दक्षिण अफ्रीकी गायक सुरबजीत जयबेली बालदेव (Surabjit Jaybelly Baldeo) का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह लगभग हर भारतीय संगीत शो में एक प्रमुख भागीदार थे. वह 'बैरी' (Barry) नाम से मशहूर थे.
4. (b) न्यूयॉर्क
संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्वदेशी मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र स्थायी मंच (UN Permanent Forum on Indigenous Issues) के 23वें सत्र का आयोजन किया गया. इसका गठन साल 2000 में संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) के एक सलाहकार निकाय के रूप में किया गया था.
5. (b) बीपीसीएल
ग्रीनफील्ड नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने ईंधन संबंधी मांगों को पूरा करने के लिए भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के साथ एक समझौता किया है. इसके तहत विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) पाइपलाइन बिछाने का काम किया जायेगा. एटीएफ पाइपलाइन, 34 किमी तक फैली हुई है, और हवाई अड्डे के परिसर के भीतर 1.2 किमी तक है.
6. (c) चित्रकारी
भारत में आधुनिक कला के अग्रणी और प्रसिद्ध चित्रकार नंदलाल बोस की पुण्य तिथि 16 अप्रैल को मनाई गयी. नंदलाल बोस का 16 अप्रैल, 1966 को निधन हुआ था. उनका जन्म 3 दिसंबर 1882 को एक मध्यम वर्गीय बंगाली परिवार में हुआ था. उन्हें साल 1954 में भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
7. (b) कुवैत
कुवैत के अमीर ने शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा (Sheikh Ahmad Abdullah al-Ahmad al-Sabah) को कुवैत का नया प्रधान मंत्री नियुक्त किया है. यह निर्णय 7 अप्रैल को पूर्व प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद सबा अल-सलेम अल-सबा के इस्तीफे के बाद लिया गया है. कुवैत पश्चिम एशिया का एक देश है.
यह भी देखें:
Highest Run Chases in IPL: आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े सफल रन चेज़ कौन-से है? देखें पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation