UPMSP Board Result 20April 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को अपने रिजल्ट के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना है. क्योंकि यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड के परिणाम आज यानी 20 अप्रैल को 2 बजे जारी किया जायेगा. बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने यह जानकारी दी है. आधिकारिक सूचना के अनुसार 10वीं और 12वीं के नतीजे शनिवार दोपहर 2 बजे जारी किये जायेंगे.
kab ayega up board result 2024: आपको बता दें की बोर्ड रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी. रिजल्ट के लिए जागरण जोश को भी फॉलो करते रहे.
2 बजे जारी होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट?
माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 20 अप्रैल को जारीकरने जा रहा है. रिजल्ट जारी होते ही रिजल्ट का लिंक बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जायेगा जहां से छात्र आसानी से अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते है.
सबसे पहले नतीजे यहां देखें:
यूपी बोर्ड 2024 रिजल्ट वेबसाइटों की लिस्ट यहां नीचे दी गयी है-
यूपी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट लिंक 1 | upresults.nic.in |
यूपी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट लिंक 2 | results.nic.in |
55 लाख से अधिक छात्रों का रिजल्ट होगा जारी:
इस वर्ष कक्षा 10 और कक्षा 12 की उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में 55,25,308 छात्र शामिल हुए थे. उनमें से 29,47,311 छात्र हाई स्कूल कक्षा 10 की परीक्षा में और 25,77,997 छात्र कक्षा 12 इंटर की परीक्षा में पंजीकृत थे.
क्या रहा है पिछले पांच साल का ट्रेंड
पिछले पांच के रिजल्ट ट्रेंड्स को देखे तो अप्रैल में दो बार रिजल्ट जारी किये गए थे. वहीं साल 2021 की बात करें तो रिजल्ट जुलाई के माह में जारी किया गया था. अब इस बार भी रिजल्ट अप्रैल के महीने में जारी किया जा रहा है.
साल | यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट |
2024 | 20 अप्रैल |
2023 | 25 अप्रैल |
2022 | 18 जून |
2021 | 31 जुलाई |
2020 | 27 जून |
2019 | 27 अप्रैल |
पास होने के लिए चाहिए कितने मार्क्स
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को 33% अंक हासिल करने जरुरी होते है. किसी एक या दो विषय में 33 फीसदी से कम मार्क्स हासिल करने वाले छात्रों को पूरक परीक्षा में शामिल होना होगा. वहीं जो छात्र दो से अधिक विषयों में 33 फीसदी से कम मार्क्स हासिल किये होंगे उन्हें अगले साल फिर से परीक्षा देनी होगी.
Also Check;
Comments
All Comments (0)
Join the conversation