UP Board Class 10th Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्(UPMSP ) 10वीं बोर्ड के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। क्योंकि, आज यूपीएमएसपी आज 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर रहा है। जिन छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी, वे अपने नतीजे यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर पहुंच अपना रोल नंबर वाइज देख सकते हैं। आपको बता दें कि बीते वर्ष 89.78 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की थी।, जबकि साल 2022 में 88.18 फीसदी छात्रों ने परीक्षा को पास किया था। इस बार यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 29 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था। इसमें 15 लाख से अधिक छात्र और 13 लाख से अधिक छात्राएं शामिल थीं। आपको बता दें कि इस बार 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके बाद छात्रों को परिणाम का इंतजार था, जो कि आज खत्म हो गया है। इस लेख के माध्यम से हमने रिजल्ट देखने के लिए चरणबद्ध तरीके से पूरी प्रक्रिया को समझाया है। आप प्रक्रिया को पालन करते हुए आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Check UP Board 12th Result 2024 - Declared
Check UP Board 10th Result 2024 - Declared
UP Board High School 2024 Result:किसने किया टॉप ?
यूपी बोर्ड की ओर से जारी परिणामों के मुताबिक, पहले स्थान पर प्राची निगम और दूसरे स्थान पर दीपिका सोनकर है। वहीं, तीसरे स्थान की बात करें, तो नव्या सिंह ने इस बार 93.4 पर्सेंट छात्राओं ने परीक्षा पास की है, जबकि 77.7 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है। इस प्रकार इस बार छात्रों की तुलना में छात्राओं ने बाजी मारी है।
UP Board High School 2024 Result: कहां चेक करना होगा रिजल्ट
यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा के छात्रों को अपना परिणाम चेक करने के लिए यूपी माध्मिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचना होगा। इसके साथ ही जागरण जोश की ओर से भी जारी किए गए लिंक के माध्यम से आप अपना परिणाम देख सकते हैं।
Update- 20 April,2024-1:56PM
UP Board High School 2024 Result:कहां घोषित होंगे नतीजे
यूपी बोर्ड की ओर से यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद् के मुख्यालय यानि कि प्रयागराज में परिषद् के अध्यक्ष की ओर से 10वीं और 12वीं के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे।
Update- 20 April, 2024-1:46 Pm
UP Board High School 2024 Result: रिजल्ट देखने से पहले कर लें यह काम
यूपी बोर्ड के 10वीं के छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर की जरूरत होगी। ऐसे में सबसे पहले एक कागज पर अपना रोल नंबर लिखकर रख लें, जिससे आप बिना किसी देरी के अपना परिणाम देख सकते हैं।
Update: 20 April, 2024- 1:18 PM
UP Board High School 2024 Result: कितने देर में जारी होगा रिजल्ट ?
यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा का जिन छात्रों ने एग्जाम दिया था, उनका सवाल रिजल्ट की टाइमिंग को लेकर है। ऐसे में आपको बता दें कि बोर्ड की ओर से दोपहर 2 बजे तक बोर्ड का परिणाम जारी किया जा सकता है।
Update: 20 April, 12: 44 PM
UP Board High School 2024 Result: पिछले वर्ष किसने किया था टॉप ?
बीते वर्ष उत्तर प्रदेश में कक्षा 10वीं में प्रियांशी सोनी ने 590 अंकों के साथ टॉप किया था। वहीं, दूसरे स्थान पर 587 अंकों के साथ कुशाग्र पाण्डेय ने टॉप किया था।
Update- 20 April, 12:33 Pm
UP Board High School 2024 Result: पास होने के लिए कितने प्रतिशत अंक चाहिए?
यूपी बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होगी। यदि कोई छात्र इतने अंकों को प्राप्त करने में असमर्थ रहेगा, तो संबंधित विषय में उसकी कंपार्टमेंट होगी।
अपडेट: 20 अप्रैल, 12:01 PM
UP Board Class 10th Result 2024 By Roll Number: रोल नंबर से इस प्रकार चेक करें परिणाम
- चरण 1 - यूपी बोर्ड परिणाम देखने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट:http://results.upmsp.edu.in/ पर जाना होगा।
- चरण 2 -आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचने के बाद "हाईस्कूल परीक्षा (कक्षा 10)" के तहत "रिजल्ट" लिंक पर क्लिक करें।
- चरण 3 - रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
- चरण 4 - ऊपर दी गई सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अब अंत में "परिणाम देखें" बटन पर क्लिक करें और अपना परिणाम देखें।
- चरण -5- आप भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें, जिसका उपयोग आगामी कक्षा में दाखिले के समय होगा।
Also Check:
UP Board 10th, 12th Result 2024 Updates
UP Board Class 10th Result 2024: मोबाइल पर SMS के जरिये इस प्रकार देखें स्कोर कार्ड
यदि छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर इंटरनेट या फिर अन्य किसी तकनीकी वजह से अपना परिणाम देखने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो बोर्ड की ओर से यूपी 10th परिणाम देखने के लिए मोबाइल एसएमएस की सुविधा भी दी गई है। छात्र अपने मोबाइल पर बिना किसी इंटरनेट सुविधा के भी 10वीं बोर्ड का परिणाम देख सकते हैं। इससे लिए हमनें कुछ स्टेप दिए हैं, जिन्हें फॉलो कर आसानी से मोबाइल पर परिणाम पर देखा जा सकता है।
- चरण-1- सबसे पहले अपने मोबाइल के इनबॉक्स में न्यू मैसेज में जाएं।
- चरण-2- न्यू मैसेज में UP10<स्पेस> Roll Number लिखें।
- चरण-3- एक बार अपना रोल नंबर चेक कर लें और अंत में इसे 56263 पर भेज दें।
- चरण-4-कुछ देर में ही आपके मोबाइल पर आपको आपका परिणाम स्कोर कार्ड के साथ प्राप्त हो जाएगा।
- चरण-5-परिणाम प्राप्त होने पर आप भविष्य के लिए मैसेज का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation