UP Board 12th, 10th Result 2024 (OUT): रिजल्ट जारी, Sitapur जिले ने लहराया परचम, यहां से निकले सबसे अधिक टॉपर्स

यूपी बोर्ड की परीक्षा में यदि कोई छात्र किसी विषय में 33 फीसदी से कम अंक हासिल करता है तो उन्हें घबराने की जरुरत नहीं है. अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में 33% मार्क्स हासिल नहीं कर पाता है तो वह यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 में शामिल होकर अपने मार्क्स में सुधार करा सकता है. 

Apr 23, 2024, 10:03 IST
पास होने के लिए कितने मार्क्स है जरुरी
पास होने के लिए कितने मार्क्स है जरुरी

 UP Board result 2024 OUT: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है. जिन छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी वे छात्र अपना रिजल्ट रोल नंबर के माध्यम से देख सकते है. रिजल्ट लिंक यहां दिया गया है. 

UP Board result kaise dekhen: इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में 55 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिनका इंतजार आज ख़त्म हो गया है.

Check UP Board 12th Result 2024 - Declared

Check UP Board 10th Result 2024 - Declared

सीतापुर की प्राची ने किया 10th में टॉप:

सीतापुर के प्राची निगम ने दसवीं में किया टॉप.

दसवीं के टॉपर्स 2024: 

प्राची निगम (591 अंक)

दीपिका सोनकर (590)UP Board 10, 12 Result 2024 (OUT)

नविका सिंह, स्वाति सिंह, दीपांशी सिंह सेंगर (588 अंक)

 यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 में इंटरमीडिएट परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल करने वाले आदित्य कुमार यादव कहते हैं, "...मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मैंने नियमित और ईमानदारी से पढ़ाई की। मैंने अपनी पढ़ाई के दौरान इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं किया। मैंने 8वीं तक पढ़ाई की।" -10 घंटे। मैं एनडीए अधिकारी बनना चाहता हूं और देश की सेवा करना चाहता हूं।''

यूपी बोर्ड 12वीं 2024 के टॉप 10 टॉपर्स:

रैंक नाम अंक (500 में ) प्रतिशत स्कूल जिला
1 शुभम वर्मा 489 97.80% सीता बाल वी एम आई सी महमूदाबाद, सीतापुर सीतापुर
2 विशु चौधरी 488 97.60% श्री राम एस एम इंटरमीडिएट कॉलेज बरौत, बागपत बागपत
2 काजल सिंह 488 97.60% आर एस डी एम आई सी सालेमपुर गोसाईं, अमरोहा अमरोहा
2 राज वर्मा 488 97.60% सीता बाल वी एम आई सी महमूदाबाद, सीतापुर सीतापुर
2 काशीश मौर्या 488 97.60% प्रकाश विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज, महमूदाबाद, सीतापुर सीतापुर
2 चार्ली गुप्ता 488 97.60% एस पी आर आई सी बंसी, सिद्धार्थनगर सिद्धार्थनगर
2 सुजाता पांडेय 488 97.60% ए आर डी इंटरमीडिएट कॉलेज बभनी, देवरिया देवरिया
3 शीतल वर्मा 487 97.40% सीता बाल वी एम आई सी महमूदाबाद, सीतापुर सीतापुर
3 काशीश यादव 487 97.40% न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज, मुराई बाग, दलमऊ, रायबरेली रायबरेली
3 आदित्य कुमार यादव 487 97.40% शिवाजी इंटरमीडिएट कॉलेज 782 आरा, कानपुर नगर कानपुर नगर

टॉपर्स आदित्य ने क्या कहा:

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 में इंटरमीडिएट परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल करने वाले आदित्य कुमार यादव कहते हैं, "...मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मैंने नियमित और ईमानदारी से पढ़ाई की। मैंने अपनी पढ़ाई के दौरान इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं किया। मैंने 8वीं तक पढ़ाई की।" -10 घंटे। मैं एनडीए अधिकारी बनना चाहता हूं और देश की सेवा करना चाहता हूं।''

UPDATE  20 APRIL, 01:46 pm ग्रेड पॉइंट्स के साथ रिजल्ट कैसे देखें?

UP Board result 2024 क्लास 10: ग्रेड पॉइंट्स के साथ रिजल्ट कैसे देखें?

UPMSP 10th result 2024 : यूपी बोर्ड के छात्रों को पास प्रतिशत के बजाय ग्रेड और सीजीपीए दिया जाता है. यहां ग्रेड के अनुसार आपके अंकों का क्या मतलब है जान लें. 

रेंज ऑफ़ मार्क्स

ग्रेड

ग्रेड पॉइंट्स

91-100

A1

10

81-90

A2

9

71-80

B1

8

61-70

B2

7

51-60

C1

6

41-50

C2

5

33-40

D

4

UPDATE  20 APRIL, 01:26 pm ये है छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर

UP Board result kaise dekhen: यूपी बोर्ड ने परीक्षा के दौरान छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किए थे. अभ्यर्थियों की जिज्ञासाओं के समाधान और काउंसलिंग के लिए दो हेल्पलाइन नंबर (1800 180 6607/8) स्थापित किए गए.

UPDATE  20 APRIL, 01:13 pm 55,08,206 स्टूडेंट्स की किस्मत का फैसला:

इस साल, 55,08,206 स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 3,24,008 उपस्थित नहीं हुए. हालाँकि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों की संख्या में कमी आई है, लेकिन पंजीकृत छात्रों की संख्या भी काफी कम है. साल 2023 में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 58,85,745 छात्र पंजीकृत थे और 4,31,571 अनुपस्थित थे.

UPDATE  20 APRIL, 12:59 pm कहां चेक करें UP Board रिजल्ट?

परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर यूपीएमएसपी परिणाम 2024 देख सकते हैं. यूपी बोर्ड परिणाम 2024 मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक लिंक नीचे दिए गए हैं:

UPDATE  20 APRIL, 12:45 pm कैसे मिलेगी मार्कशीट देखें यहां

परिणामों की घोषणा के बाद, मार्कशीट आधिकारिक यूपी बोर्ड वेबसाइटों पर सीधे लिंक के माध्यम से लाइव उपलब्ध होगी जिसे आप आसानी से एक्सेस और डाउनलोड कर सकते है.

UPDATE  20 APRIL, 12:25 pm कैसे चेक करें अपना रिजल्ट:

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 Live: सबसे पहले अपने फोन पर upresults.nic.in वेबसाइट Open करें

हाई स्कूल रिजल्ट 2024 पर क्लिक करें

लॉगिन पेज पर क्लिक

अपना रोल नंबर दर्ज करें

अब आपका रिजल्ट देख सकते है.

UPDATE  20 APRIL, 12:20 pm रिजल्ट 2 घंटे से कम समय है शेष

यूपी बोर्ड परिणाम 2024: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 की घोषणा होने में 2 घंटे से कम समय शेष हैं. यूपीएमएसपी दोपहर 2 बजे परिणाम विवरण और टॉपर्स की सूची साझा करने के लिए पूरी तरह तैयार है. सभी नवीनतम अपडेट यहां देखें.

UPDATE  20 APRIL, 12:13 pm यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024: परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक क्या है:

यूपी बोर्ड परिणाम 2024 लाइव: यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. 55 लाख से अधिक छात्रों को आज 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे अपना परिणाम मिलेगा. 

 

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 सबसे पहले देखने के लिए आप यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट कर सकते है.

यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल छात्रों के मन में अक्सर यह सवाल उठ रहा था कि परीक्षा में पास होने के लिए कितने मार्क्स या परसेंटेज की आवश्यकता होती है. चलिये आप छात्रों को इसके बारें में पूरी जानकारी देते है. छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड की ओर से एक मिनिमम परसेंटेज मार्क्स तय किया हुआ है जिससे कम मार्क्स वाले छात्रों को या तो पूरक परीक्षा में शामिल होना होता है या फिर उन्हें फेल घोषित कर दिया जाता है.   

यूपी बोर्ड 2024 रिजल्ट LINK:

यूपी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट लिंक 1

upresults.nic.in

यूपी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट लिंक 2

results.nic.in

    

कैसा था पिछले साल का रिजल्ट:

साल 2023 में, कक्षा 10 की कुल उत्तीर्ण दर 89.78 प्रतिशत रहा था. वहीं पिछले साल मैट्रिक परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की कुल संख्या 31,16,487 थी, और कक्षा 12 की परीक्षा में 27,69,258 छात्र थे.   

UPMSP रिजल्ट 2024: यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे देखें

बोर्ड ने छात्रों के लिए कई स्रोतों के माध्यम से यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 देखने की सुविध प्रदान की है. परीक्षा में शामिल छात्र नीचे दिए गए माध्यमों से अपना रिजल्ट देख सकते है- 

  • ऑफिसियल वेबसाइट: upresults.nic.in, upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in
  • SMS के माध्यम से ऑफ़लाइन मोड में 
  • डिजिटल लॉकर के माध्यम से

सबसे पहले नतीजे यहां देखें:

यूपी बोर्ड 2024 रिजल्ट वेबसाइटों की लिस्ट यहां नीचे दी गयी है-

यूपी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट लिंक 1

upresults.nic.in

यूपी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट लिंक 2

results.nic.in

यूपी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट लिंक 3 (जागरण जोश)

UP Board Result 2024

More Links for UP Board Result:

पास होने के लिए कितने मार्क्स है जरुरी

यूपी बोर्ड की परीक्षा को हर एक छात्र अच्छे नंबरों से पास करना चाहता है. लेकिन कई छात्र बोर्ड की परीक्षा में फेल भी जो जाते है तो कई पूरक परीक्षा के बाद पास होते है. चलिये अब बताते है कि बोर्ड ने कितने मार्क्स पर पासिंग निर्धारित की गयी है. 

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में 33 फीसदी पासिंग मार्क्स निर्धारित किया गया है, अर्थात हर सब्जेक्ट में छात्र को कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे. इससे कम मार्क्स वाले छात्र या तो कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होंगे या उन्हें फेल घोषित किया जायेगा. 

33 फीसदी से कम मार्क्स फिर भी होंगे पास

यूपी बोर्ड की परीक्षा में यदि कोई छात्र किसी विषय में 33 फीसदी से कम अंक हासिल करता है तो उसे घबराने की जरुरत नहीं है. अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में 33% मार्क्स हासिल नहीं कर पाता है तो वह यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 में शामिल होकर अपने मार्क्स में सुधार करा सकता है. 

छात्रों की जानकारी के लिए बात दें कि जो छात्र दो से अधिक विषयों में 33% से कम मार्क्स हासिल किये है उन्हें बोर्ड की ओर से फेल घोषित कर दिया जाता है. उन्हें अगली साल फिर से परीक्षा में शामिल होना होगा. 

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 ऑनलाइन कैसे देखें

सभी को ज्ञात है कि बोर्ड 10 और 12 के रिजल्ट ऑनलाइन मोड में घोषित करेगा. छात्र जागरणजोश.कॉम पर दिए गए डैरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑफिसियल वेबसाइट पर यूपीएमएसपी बोर्ड परिणाम देख सकते हैं जिनके स्टेप्स नीचे दिए गए है-

  • स्टेप 1: यूपी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं या दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  • स्टेप 2 : अब छात्र यूपी बोर्ड 10वीं परिणाम 2024/यूपी बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3 : रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें
  • स्टेप 4:  यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • स्टेप 5: अब छात्र मार्कशीट ऑनलाइन देखें और डाउनलोड करें.
  • स्टेप 6 : बाद में स्कूल विजिट करके मूल मार्कशीट प्राप्त करें.

Also Check;

RKMSP Result 2024

MP Board Class 5th, 8th Result 2024

MP Board 5th, 8th Result 2024

rskmp.in रिजल्ट 2024

Bagesh Yadav
Bagesh Yadav

Senior Executive

Bagesh Yadav is an experienced content professional with over 5 years of expertise covering education, national and international affairs, and general news. He has contributed to leading platforms like Ajayvision Education and Only IAS. Bagesh specializes in crafting impactful content, including current news articles, trending stories, sports updates, world affairs, and engaging infographics. Committed to quality and audience engagement, he consistently delivers content that informs, inspires, and drives results. He's currently working as a Senior Content Writer for the Current Affairs sections of Jagranjosh.com. He can be reached at bagesh.yadav@jagrannewmedia.com Languages: Hindi, English Area of Expertise: National, International, and general news beats, Sports writing, Current affairs Honors & Awards: NA Certification: Certified in Web Content Writing, Advanced Google Analytics, IFCN Fact Check, and Professional Writing, with specialized training in Fact Checking and Social Media Management.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News