One Liner Current Affairs In Hindi 17 Dec 2024: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत 'एक राष्ट्र एक चुनाव', भारत का पहला डायबिटीज बायोबैंक, आईएनएस 'निर्देशक' और महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक से जुड़े सवाल शामिल है जो परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इन सभी अपडेट्स को नए अंदाज में जरूर पढ़ें!
1. भारत का पहला डायबिटीज बायोबैंक किस शहर में स्थापित किया गया है- चेन्नई
2. आईएनएस 'निर्देशक' को किस नौसेना डॉकयार्ड में कमीशन किया जाएगा- विशाखापत्तनम
3. भारतीय नौसेना ने हाल ही में रसद शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिए किसके साथ हाथ मिलाया है- गति शक्ति विश्वविद्यालय
4. ई-एनडब्ल्यूआर आधारित प्रतिज्ञा वित्तपोषण (सीजीएस-एनपीएफ) योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है- छोटे किसानों को संकट में फसल बेचने से बचाना
5. हाल ही में बांग्लादेश के किस खिलाड़ी को गेंदबाजी करने से बैन कर दिया गया है- शाकिब अल हसन
यह भी देखें: Daily Current Affairs Quiz: देखें आज 17 दिसंबर का करेंट अफेयर्स क्विज और उनका सही जवाब
6. ICC महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाली नैट साइवर-ब्रंट किस देश की खिलाड़ी है- इंग्लैंड
7. आईएनएस 'निर्देशक' किस उद्देश्य के लिए डिज़ाइन किया गया है- हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण और नेविगेशन में सहायता
8. 'एक राष्ट्र एक चुनाव' के लिए बनाई गयी समिति के अध्यक्ष कौन थे- रामनाथ कोविंद (पूर्व राष्ट्रपति)
9. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में कितने रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया- 85,520 करोड़
10. भारतीय नौसना में शामिल होने वाले आईएनएस 'निर्देशक' का निर्माण किसके द्वारा किया गया है- गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, कोलकाता
यह भी देखें:
यूपी के इन 42 जिलों की बिजली होगी प्राइवेट, सरकारी कर्मियों के लिए सेट किये गए ये नियम
LIC Bima Sakhi Yojana: बीमा सखी को मिलेंगे कितने पैसे? आवेदन का डायरेक्ट Link यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation