One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें आईएसएसएफ शॉटगन वर्ल्ड कप 2023, विंबलडन ग्रैंड स्लैम 2023, ‘नेशनल मल्टीडायमेंशनल पावर्टी इंडेक्स’ आदि को सम्मलित किया गया है.
1. किस केन्द्रीय मंत्री ने 'ड्रग्स तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा' पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की है- अमित शाह
2. विंबलडन ग्रैंड स्लैम 2023 का मेंस टाइटल किस खिलाड़ी ने जीता- कार्लोस अल्काराज़
3. किसने हाल ही में ‘नेशनल मल्टीडायमेंशनल पावर्टी इंडेक्स’ जारी किया है- नीति आयोग
4. आईएसएसएफ शॉटगन वर्ल्ड कप में किसने कांस्य पदक जीता- पृथ्वीराज टोंडिमन
5. भारत किस देश के साथ सैन्य अभ्यास 'नोमैडिक एलीफेंट- 2023' में भाग ले रहा है- मंगोलिया
6. आईआईटी दिल्ली किस शहर में अपना पहला ग्लोबल कैंपस खोलने जा रहा है- अबू धाबी
7. भारत के किस राज्य में वार्षिक 'बोनालू फेस्टिवल' का आयोजन किया गया- तेलंगाना
8. विंबलडन ग्रैंड स्लैम 2023 के महिला सिंगल्स का टाइटल किस खिलाड़ी ने जीता- मार्केटा वोंड्रोसोवा
9. गूगल ने डूडल के माध्यम से किस इंडो-अमेरिकन कलाकार को उनके 86वें जन्मदिन पर सम्मानित किया- जरीना हाशमी
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 17 जुलाई 2023- नेशनल मल्टीडायमेंशनल पावर्टी इंडेक्स
Wimbledon 2023: कार्लोस अल्काराज़ तीसरे सबसे युवा विंबलडन चैंपियन बने, दिग्गज नडाल को छोड़ा पीछे
Comments
All Comments (0)
Join the conversation