Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में विंबलडन 2023, नेशनल मल्टीडायमेंशनल पावर्टी इंडेक्स, बोनालू फेस्टिवल से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. विंबलडन ग्रैंड स्लैम 2023 का मेंस टाइटल किस खिलाड़ी ने जीता?
(a) नोवाक जोकोविच
(b) कार्लोस अल्काराज़
(c) डेनियल मेदवेदेव
(d) राफेल नडाल
2. आईआईटी दिल्ली किस शहर में अपना पहला ग्लोबल कैंपस खोलने जा रहा है?
(a) दुबई
(b) मस्कट
(c) हवाना
(d) अबू धाबी
3. भारत किस देश के साथ सैन्य अभ्यास 'नोमैडिक एलीफेंट- 2023' में भाग ले रहा है?
(a) फ्रांस
(b) इण्डोनेशिया
(c) मंगोलिया
(d) थाईलैंड
4. आईएसएसएफ शॉटगन वर्ल्ड कप में किसने कांस्य पदक जीता?
(a) पृथ्वीराज टोंडिमन
(b) सौरभ चौधरी
(c) विजय कुमार
(d) मनु भाकर
5. किसने हाल ही में ‘नेशनल मल्टीडायमेंशनल पावर्टी इंडेक्स’ जारी किया है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) नीति आयोग
(c) वित्त मंत्रालय
(d) कृषि मंत्रालय
6. भारत के किस राज्य में वार्षिक 'बोनालू फेस्टिवल' का आयोजन किया गया?
(a) तेलंगाना
(b) मध्य प्रदेश
(c) असम
(d) सिक्किम
7. किस केन्द्रीय मंत्री ने 'ड्रग्स तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा' पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की है?
(a) एस जयशंकर
(b) अमित शाह
(c) राजनाथ सिंह
(d) नितिन गडकरी
उत्तर:-
1. (b) कार्लोस अल्काराज़
स्पेन के युवा खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज़ (Carlos Alcaraz) ने इतिहास रचते हुए अपना पहला विंबलडन टाइटल जीत लिया. विंबलडन 2023 के मेंस सिंगल फाइनल में अल्काराज़ ने दिग्गज नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को हरा दिया. यह उनका दूसरा ग्रैंड स्लैम टाइटल है. वह विंबलडन मेंस का टाइटल जीतने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए है. अल्काराज़ ने साल 2022 में US ओपन का खिताब जीता था.
2. (d) अबू धाबी
आईआईटी दिल्ली अपना पहला ग्लोबल कैंपस अबू धाबी (यूएई) में स्थापित करने जा रहा है. सितंबर 2024 से बैचलर्स डिग्री कोर्सेज़ भी शुरू होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में इससे सम्बन्धित एमओयू पर अबू धाबी में हस्ताक्षर किये गए. इससे पहले, आईआईटी मद्रास ने भी अफ़्रीकी देश तंज़ानिया में अपना पहला ग्लोबल कैंपस स्थापित करने की घोषणा की थी.
3. (c) मंगोलिया
भारत और मंगोलिया की सेनायें संयुक्त सैन्य अभ्यास 'नोमैडिक एलीफेंट-23' में भाग ले रही है. इस सैन्य अभ्यास का आयोजन मंगोलिया की राजधानी उलानबटार में किया जा रहा है. इस सैन्य अभ्यास का आयोजन 17 से 31 जुलाई 2023 तक किया जायेगा. ‘नोमैडिक एलीफेंट’ अभ्यास भारत का मंगोलिया के साथ एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है जो मंगोलिया और भारत में वैकल्पिक रूप से आयोजित किया जाता है.
4. (a) पृथ्वीराज टोंडिमन
भारत के निशानेबाज पृथ्वीराज टोंडिमन (Prithviraj Tondaiman) ने इटली में आईएसएसएफ शॉटगन वर्ल्ड कप में कांस्य पदक जीता. आईएसएसएफ शॉटगन वर्ल्ड कप का आयोजन लोनाटो, इटली में किया जा रहा है. लोनाटो शूटिंग मीट में पृथ्वीराज टोंडिमान भारत के एकमात्र पदक विजेता है. इससे पहले उन्होंने दोहा में कांस्य पदक जीता था.
5. (b) नीति आयोग
नीति आयोग ने हाल ही में नेशनल मल्टीडायमेंशनल पावर्टी इंडेक्स जारी किया है. इसके आकड़ों के अनुसार, 2015-16 और 2019-21 के बीच देश में मल्टीडायमेंशनल पावर्टी में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या 24.85 प्रतिशत से गिरकर 14.96 प्रतिशत हो गई है. उत्तर प्रदेश में 3.43 करोड़ लोगों के साथ गरीबों की संख्या में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है, इसके बाद बिहार और मध्य प्रदेश का स्थान है.
6. (a) तेलंगाना
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में विशेष रूप से पुराने शहर के कुछ हिस्सों में वार्षिक बोनालू (Bonalu) फेस्टिवल का आयोजन किया गया. यह फेस्टिवल प्रतिवर्ष हिंदू चंद्र माह आषाढ़ मास के दौरान मनाया जाता है. बोनालू एक वार्षिक त्योहार है जो हैदराबाद और सिकंदराबाद सहित तेलंगाना के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है. यह त्योहार देवी महाकाली को समर्पित है, जिन्हें देवी दुर्गा का एक अवतार माना जाता है. तेलुगु में 'बोनम' (Bonam) शब्द का अर्थ 'भोजन' या 'दावत' से है.
7. (b) अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में 'ड्रग्स तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा' पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की. कार्यक्रम में गृह मंत्री की उपस्थिति में सभी राज्यों के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के समन्वय से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में 2,416 करोड़ रुपये मूल्य की 1,44,000 किलोग्राम से अधिक दवाएं नष्ट की गईं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation