One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें 'एलीफेंट डेथ ऑडिट फ्रेमवर्क', नॉर्थ ईस्ट ओलंपिक गेम्स 2022, बंडारू विल्सनबाबू और संध्या देवनाथन आदि को सम्मलित किया गया है.
- भारत में पहले 'एलीफेंट डेथ ऑडिट फ्रेमवर्क' पहल की शुरुआत किस राज्य में की गयी है- तमिलनाडु
- हाल ही में आरबीआई ने विनियमित संस्थाओं के विनियमन और पर्यवेक्षण में सहयोग के लिए किसके साथ एमओयू साइन किया है- इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर अथॉरिटी (IFSCA)
- नॉर्थ ईस्ट ओलंपिक गेम्स 2022 का आयोजन किस राज्य में किया गया है- शिलांग, मेघालय
- हाल ही में मेटा इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- संध्या देवनाथन
- अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के 'एथलीट कमीशन' में चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन बने है- शरत अचंता कमल
- तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट आयोजन कहा किया जा रहा है- आइजोल,मिजोरम
- बंडारू विल्सनबाबू जो वर्तमान में मेडागास्कर गणराज्य में भारत के राजदूत हैं, इन्हे किस देश के अगले राजदूत के रूप में भी नियुक्त किया गया है- कोमोरोस
Comments
All Comments (0)
Join the conversation