One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें रॉ के नए प्रमुख भारत की पहली महिला कबड्डी लीग आदि को सम्मलित किया गया है.
1. देश की ख़ुफ़िया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के नए प्रमुख के रूप में किसे चुना गया है- रवि सिन्हा
2. भारत की पहली महिला कबड्डी लीग का उद्घाटन किस शहर में किया गया- दुबई
3. एक्सिस बैंक ने किसे गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया है- एनएस विश्वनाथन
4. इंडोनेशिया बैडमिंटन ओपन के डबल्स का खिताब किस जोड़ी ने जीता- सात्विक और चिराग
5. ‘सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप’ का निर्माण किसके द्वारा किया गया है- आईयूसीएए
6. G20 शिक्षा कार्य समूह की बैठक किस शहर में आयोजित की जाएगी- पुणे
7. गोरखपुर स्थित गीता प्रेस के 100-साल पूरे होने पर, इसे किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- गांधी शांति पुरस्कार
8. भारत ने किस टीम को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप का टाइटल जीता- लेबनान
इसे भी पढ़ें:
कौन है आईपीएस रवि सिन्हा जिन्हें बनाया गया RAW का नया प्रमुख
Current affairs quiz in hindi:19 जून 2023-इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2023
International Yoga Day 2023: इन दुर्लभ भारतीय अनुसंधान स्टेशनों पर होगा योगा सेशन, देखें डिटेल्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation