One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें आईपीएल 2023, सूर्यांश शेडगे, सुप्रीम कोर्ट में नए जजों की नियुक्ति आदि को सम्मलित किया गया है.
1. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में 2 नए जजों की नियुक्ति के बाद जजों की संख्या बढ़कर कितनी हो गयी है- 34
2. केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्यमंत्री के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है- एस.पी. सिंह बघेल
3. दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 में भारत ने कुल कितने गोल्ड मेडल जीते- 16
4. चक्रवात मोचा से प्रभावित म्यांमार में भारत ने कौन-सा बचाव अभियान चलाया है- ऑपरेशन 'करुणा'
5. लखनऊ सुपर जायंट्स ने चोटिल गेंदबाज़ जयदेव उनादकट के स्थान पर किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है- सूर्यांश शेडगे
6. नेशनल एंडेंजर्ड स्पीशीज डे इस वर्ष कब मनाया जा रहा है-19 मई
7. अमेज़न वेब सर्विसेज 2030 तक भारत के क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर में कितने निवेश की घोषणा की है- 12.7 बिलियन डॉलर
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 19 मई 2023- IPL 2023
सर्वाधिक मोबाइल डेटा स्पीड वाले टॉप 10 देश कौनसे हैं? जानें भारत की रैंक
Kiren Rijiju के कानून मंत्री पद से हटने के बाद Twitter पर कैसा रहा लोगों का रिएक्शन?
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 18 मई 2023 – कर्नाटक को मिला नया मुख्यमंत्री
Comments
All Comments (0)
Join the conversation