One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें स्क्वैश विश्व कप 2023, इंडिगो-एयरबस डील, नूतन रूंगटा आदि को सम्मलित किया गया है.
1. भारतीय आर्थिक व्यापार संगठन ने किसे यूएसए ईस्ट कोस्ट का निदेशक नियुक्त किया है- नूतन रूंगटा
2. एशियन चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज़ खिलाड़ी कौन है- भवानी देवी
3. इंडिगो एयरलाइन ने 500 A320 विमानों की खरीद के लिए किसके साथ डील की है- एयरबस
4. एसडीएटी-डब्ल्यूएसएफ स्क्वैश विश्व कप 2023 का टाइटल किस देश ने जीता- मिस्र
5. भारत ने किस देश को स्वदेश निर्मित मिसाइल कार्वेट 'आईएनएस कृपाण' उपहार में दिया है- वियतनाम
6. भारत के राष्ट्रीय खेलों के 37वें संस्करण का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा- गोवा
7. भारत के किस खिलाड़ी ने शॉट-पुट में राष्ट्रीय व एशियाई रिकॉर्ड तोड़ दिया है- तजिंदरपाल सिंह तूर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation