One Liner Current Affairs In Hindi 22 Jan 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स को एक नए अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा है. ये सभी अपडेट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं और आपकी तैयारी के लिए मददगार साबित होंगे. आज के हाईलाइट्स में विश्व आर्थिक मंच 2025, इंटरनेशनल ओलंपिक रिसर्च कांफ्रेंस, प्रलय मिसाइल, ऐतिहासिक रत्नागिरी स्थल से जुड़े टॉपिक शामिल है.
1. हाल ही में चर्चा में रहा ऐतिहासिक रत्नागिरी स्थल किस राज्य में स्थित है- ओडिशा
2. पहले इंटरनेशनल ओलंपिक रिसर्च कांफ्रेंस का आयोजन कहां किया जायेगा- गांधीनगर
3. उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने स्टार्टअप प्रतिभा को बढ़ावा देने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए किसके साथ साझेदारी की- 'अपना'
4. हाल ही में चर्चा में रही प्रलय मिसाइल किस तरह की मारक मिसाइल है- सतह से सतह
यह भी देखें: Daily Current Affairs Quiz: देखें आज 22 जनवरी का करेंट अफेयर्स क्विज और उनका सही जवाब
5. महाराष्ट्र सरकार ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच 2025 में कितने मूल्य के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- ₹6.25 लाख करोड़
6. हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने ब्रिज लेइंग टैंक के लिए किसके साथ समझौता किया है- हैवी व्हीकल्स फैक्ट्री
7. जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने प्रधानमंत्री जनमन पर जिलाधिकारियों (डीएम) का राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया- भारत मंडपम, नई दिल्ली
8. हाल ही में किसे बीएसएफ का नया एडीजी नियुक्त किया गया-महेश कुमार अग्रवाल
9. भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) ने वर्ष 2025 के लिए किसे अपना अध्यक्ष चुना है- धनंजय शुक्ला
यह भी देखें: IPL 2025 Captains Name: किस टीम की कमान किसके हाथ, देखें सभी टीमों के कप्तान और कोच की लिस्ट यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation