One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें विश्व टेलीविजन दिवस, संयुक्त सैन्य अभ्यास 'ऑस्ट्राहिन्द-2023', "नए भारत के लिए नई शिक्षा" आदि को सम्मलित किया गया है.
1. संयुक्त सैन्य अभ्यास 'ऑस्ट्राहिन्द-2023' भारत और किस देश के बीच आयोजित किया जा रहा है- ऑस्ट्रेलिया
2. भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने नियामक के नियमों का पालन नहीं करने के लिए किस एयरलाइन पर ₹10 लाख का जुर्माना लगाया है- एयर इंडिया
3. आईसीसी पुरुष U19 क्रिकेट विश्व कप 2024 का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया जायेगा, इससे पहले इसका आयोजन कहां किया जाना था- श्रीलंका
4. हाल ही में "बंगाल के ब्रांड एंबेसडर" के रूप में किसके नाम की घोषणा की गयी है- सौरव गांगुली
यह भी देखें: Current Affairs Quiz In Hindi: 22 नवंबर 2023
5. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने "नए भारत के लिए नई शिक्षा" नाम से राष्ट्रीय शिक्षा अभियान की शुरुआत किस राज्य में की है- ओडिशा
6. जम्मू-कश्मीर के किस जिले के केसर को जियोग्राफिकल इंडिकेशन का टैग दिया गया है- किश्तवाड़
7. विश्व टेलीविजन दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 21 नवंबर
8. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ फिर से ई-वीजा सेवाएं शुरू कर दी है- कनाडा
9. किस केन्द्रीय मंत्री ने गोवा में 54वें IFFI में '48 घंटे का फिल्म चैलेंज' लांच किया- अनुराग सिंह ठाकुर
यह भी देखें:
Stop Clock Rule: आईसीसी ने लाया एक नया नियम, बिना गेंद खेले मिल सकते हैं 5 रन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation