Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में संयुक्त सैन्य अभ्यास 'ऑस्ट्राहिन्द-2023', जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग, विश्व टेलीविजन दिवस से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. हाल ही में "बंगाल के ब्रांड एंबेसडर" के रूप में किसके नाम की घोषणा की गयी है?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) सौरव गांगुली
(c) मिमी चक्रवर्ती
(d) अमिताव घोष
2. संयुक्त सैन्य अभ्यास 'ऑस्ट्राहिन्द-2023' भारत और किस देश के बीच आयोजित किया जा रहा है?
(a) ऑस्ट्रिया
(b) यूएसए
(c) आयरलैंड
(d) ऑस्ट्रेलिया
3. आईसीसी पुरुष U19 क्रिकेट विश्व कप 2024 का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
(a) भारत
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) श्रीलंका
(d) ऑस्ट्रेलिया
4. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने "नए भारत के लिए नई शिक्षा" नाम से राष्ट्रीय शिक्षा अभियान की शुरुआत किस राज्य में की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
5. जम्मू-कश्मीर के किस जिले के केसर को जियोग्राफिकल इंडिकेशन का टैग दिया गया है?
(a) किश्तवाड़
(b) सांबा
(c) बांदीपोरा
(d) कुलगाम
6. विश्व टेलीविजन दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 21 नवंबर
(b) 22 नवंबर
(c) 23 नवंबर
(d) 24 नवंबर
7. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ फिर से ई-वीजा सेवाएं शुरू कर दी है?
(a) फ्रांस
(b) कनाडा
(c) अर्जेंटीना
(d) इटली
उत्तर:-
1. (b) सौरव गांगुली
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 में पूर्व क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली को "बंगाल का ब्रांड एंबेसडर" घोषित किया है. बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट, एक वार्षिक आयोजन है इस बार इसमें 17 देशों की कई कंपनियां भाग ले रही है.
2. (d) ऑस्ट्रेलिया
संयुक्त सैन्य अभ्यास 'ऑस्ट्राहिन्द-2023' (AUSTRAHIND-23) भारत और ऑस्ट्रेलिया के सशस्त्र बलों के बीच आयोजित किया जा रहा है. 'ऑस्ट्राहिन्द-2023' के दूसरे संस्करण का आयोजन पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से 06 दिसंबर 2023 तक किया जा रहा है. संयुक्त सैन्य अभ्यास 'ऑस्ट्राहिन्द की शुरुआत साल 2022 में की गयी थी. इसका पहला संस्करण महाजन, राजस्थान में आयोजित किया गया था.
3. (b) दक्षिण अफ्रीका
आईसीसी पुरुष U19 क्रिकेट विश्व कप 2024 का आयोजन अब श्रीलंका के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका में किया जायेगा. श्रीलंका क्रिकेट को हाल ही में आईसीसी द्वारा निलंबित कर दिया गया था जिसके बाद यह फैसला लिया गया. इसका पिछला आयोजन 2022 में वेस्टइंडीज में किया गया था जहां भारत ने पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया था.
4. (b) ओडिशा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा में "नए भारत के लिए नई शिक्षा" शीर्षक से राष्ट्रीय शिक्षा अभियान शुरू की है. इसका आयोजन ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, संबलपुर द्वारा किया जा रहा है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
5. (a) किश्तवाड़
जम्मू और कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के केसर, को भौगोलिक संकेत रजिस्ट्री द्वारा भौगोलिक संकेत (Geographical Indication- GI) टैग प्रदान किया गया है. इस प्रकार के केसर की खेती और कटाई ऊंचे इलाकों में की जाती है. केसर की प्रसिद्ध सबसे महंगी वेरायटी को 'कुमकुम' के नाम से जाना जाता है. यह किश्तवाड़ जिले की प्रमुख नकदी फसल है.
6. (a) 21 नवंबर
विश्व टेलीविजन दिवस प्रतिवर्ष 21 नवंबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है. साल 1996 में, संयुक्त राष्ट्र ने पहला विश्व टेलीविजन फोरम आयोजित किया, जिसमें प्रत्येक वर्ष 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गयी. भारत में राष्ट्रीय प्रसारण 1982 में शुरू हुआ, जो रंगीन टेलीविजन की शुरुआत के साथ हुआ था. पहला और सबसे लंबे समय तक चलने वाला भारतीय टेलीविजन कार्यक्रम, 'कृषि दर्शन' 1967 में शुरू हुआ था.
7. (b) कनाडा
भारत ने लगभग दो महीने बाद फिर से कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सेवाएं शुरू कर दी है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा, खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में "संभावित" भारतीय लिंक के निराधार आरोपों के बाद भारत ने 21 सितंबर को वीजा सेवाओं पर रोक लगा दिया था.
यह भी देखें:
Stop Clock Rule: आईसीसी ने लाया एक नया नियम, बिना गेंद खेले मिल सकते हैं 5 रन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation