One Liner Current Affairs In Hindi: करेंट अफेयर्स वन लाइनर को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें कर्मयोगी सप्ताह, वियतनाम के नए राष्ट्रपति, बीएसएनएल का नया लोगो, किस देश को मलेरिया मुक्त घोषित किया गया, जैसे प्रश्नों को शामिल किया गया है.
1. 'राष्ट्रीय लर्निंग वीक' या 'कर्मयोगी सप्ताह' कब से कब तक आयोजित किया जा रहा है- 19 से 25 अक्टूबर
2. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के नए लोगो को किसने लांच किया- ज्योतिरादित्य सिंधिया
3. हाल ही में लुओंग कुओंग किस देश के नए राष्ट्रपति चुने गए है?- वियतनाम
4. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक किस खिलाड़ी ने बनाया- चाड बोवेस
यह भी देखें: Current Affairs Quiz In Hindi 23 Oct 2024: वियतनाम के नए राष्ट्रपति
5. हाल ही में 'राष्ट्रीय लर्निंग वीक' या 'कर्मयोगी सप्ताह' का उद्घाटन किसने किया- पीएम नरेंद्र मोदी
6. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस देश को मलेरिया मुक्त घोषित किया- मिस्र
7. किस देश के भारतीय दूतावास में प्रवासी परिचय 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है- सऊदी अरब
यह भी देखें:
Special Trains 2024: दिवाली और छठ पूजा के लिए 28 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, चेक करें रूट और टाइमिंग
Comments
All Comments (0)
Join the conversation