Current Affairs Quiz In Hindi 23 Oct 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है. आज के क्विज में कर्मयोगी सप्ताह, वियतनाम के नए राष्ट्रपति, बीएसएनएल का नया लोगो से जुड़े महत्वपूर्ण और परीक्षापयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है.
1. 'राष्ट्रीय लर्निंग वीक' या 'कर्मयोगी सप्ताह' कब से कब तक आयोजित किया जा रहा है?
(a) 18 से 24 अक्टूबर
(b) 19 से 25 अक्टूबर
(c) 20 से 26 अक्टूबर
(d) 21 से 27 अक्टूबर
2. हाल ही में लुओंग कुओंग किस देश के नए राष्ट्रपति चुने गए है?
(a) वियतनाम
(b) चीन
(c) थाईलैंड
(d) मलेशिया
3. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस देश को मलेरिया मुक्त घोषित किया?
(a) केन्या
(b) मिस्र
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) मोरक्को
4. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के नए लोगो को किसने लांच किया?
(a) अमित शाह
(b) राजनाथ सिंह
(c) जयंत चौधरी
(d) ज्योतिरादित्य सिंधिया
5. किस देश के भारतीय दूतावास में प्रवासी परिचय 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है?
(a) ब्राजील
(b) यूएसए
(c) चीन
(d) सऊदी अरब
उत्तर:-
1. (b) 19 से 25 अक्टूबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में शनिवार को 'राष्ट्रीय लर्निंग वीक' या 'कर्मयोगी सप्ताह' का शुभारंभ किया, जो 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर, 2024 तक चलेगा. राष्ट्रीय लर्निंग वीक (NLW) का उद्देश्य व्यक्तिगत और सरकारी निकायों, जैसे मंत्रालयों, विभागों और संगठनों के भागीदारी के माध्यम से सीखने की क्षमता का विकास करना है.
2. (a) वियतनाम
हाल ही में लुओंग कुओंग (Luong Cuong) को वियतनाम का नया राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है. लुओंग कुओंग को नेशनल असेंबली द्वारा अपने 8वें सत्र के दौरान 91.67% वोटों के साथ राष्ट्रपति चुना गया है. कुओंग 1975 में सेना में शामिल हुए, 2006 तक मेजर जनरल बन गए थे.
3. (b) मिस्र
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर मलेरिया-मुक्त प्रमाणित कर दिया है. मिस्र, इस वर्ष काबो वर्डे के बाद यह दर्जा हासिल करने वाला विश्व स्तर पर दूसरा देश बन गया. 2010 में मोरक्को और 2007 में संयुक्त अरब अमीरात के बाद इस लिस्ट में शामिल होने वाला मिस्र पूर्वी भूमध्य क्षेत्र का तीसरा देश है.
4. (d) ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने हाल ही में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के नए लोगो और इसकी सात नागरिक केंद्रित सेवाओं का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह 7 नागरिक केंद्रित सेवाएं मेड इन इंडिया, मेड फॉर इंडिया और मेड बाय इंडिया हैं.
5. (d) सऊदी अरब
दूतावास के प्रमुख प्रवासी जुड़ाव कार्यक्रम, प्रवासी परिचय के 2024 संस्करण का उद्घाटन सऊदी अरब में भारत के राजदूत डॉ. सुहेल अजाज खान ने रियाद में भारतीय दूतावास में किया. सप्ताह भर चलने वाले सांस्कृतिक उत्सव की शुरुआत "भारत की शास्त्रीय भाषाएँ" शीर्षक से एक विशेष रूप से आयोजित कार्यक्रम के साथ हुई, जिसका उद्देश्य देश की समृद्ध भाषाई विविधता को उजागर करना है.
यह भी देखें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation