One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें न्यू डेवलपमेंट बैंक का नया सदस्य, करूर वैश्य बैंक और विश्व टीबी दिवस आदि को सम्मलित किया गया है.
- करूर वैश्य बैंक ने किसके साथ जीवन बीमा श्रेणी में एक अतिरिक्त बैंकएश्योरेंस पार्टनर के रूप में एक समझौता किया है- एसबीआई लाइफ
- इस वर्ष के विश्व टीबी दिवस थीम क्या है- "हाँ! हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं!” (Yes! We can end TB!)
- कौन सा देश ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक का नया सदस्य बना है- मिस्र
- वैदिक विरासत पोर्टल को किस केन्द्रीय मंत्री ने लांच किया- गृहमंत्री अमित शाह
- उत्तराखंड सरकार किस शहर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित करने जा रही है- अल्मोड़ा
- ऑनलाइन टेक्स्ट एडिटिंग प्लेटफॉर्म ग्रामर्ली ने किसे अपना अगला सीईओ नियुक्त किया है- राहुल रॉय चौधरी
- किस राज्य सरकार ने एक फ्रेंच डेवलपमेंट एजेंसी के साथ पेयजल सेवाओं बेहतर बनाने के लिए एमओयू साइन किया है- हिमाचल प्रदेश
Comments
All Comments (0)
Join the conversation