One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें गीर्ट वाइल्डर्स, नेशनल मेटलर्जिस्ट अवॉर्ड्स, अफगानिस्तान, संयुक्त सैन्याभ्यास 'सूर्य किरण' आदि को सम्मलित किया गया है.
1. नीदरलैंड में हाल ही में संपन्न हुए संसदीय चुनावों में किस दक्षिणपंथी लीडर ने जीत दर्ज की है- गीर्ट वाइल्डर्स
2. किस देश ने भारत में अपने राजनयिक मिशन को स्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है- अफगानिस्तान
3. 17वें संयुक्त सैन्याभ्यास सूर्य किरण का आयोजन कहां किया जा रहा है- पिथौरागढ़, उत्तराखंड
4. न्यायमूर्ति बिबेक चौधरी ने किस उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है- पटना उच्च न्यायालय
यह भी देखें: Current Affairs Quiz In Hindi: 24 नवंबर 2023
5. प्रसिद्ध 'घोल' मछली को किस राज्य में राजकीय मछली का दर्जा दिया गया है- गुजरात
6. आईएसआर ने अधिक उपज देने वाली काली मिर्च की किस्म को विकसित किया है, उसे क्या नाम दिया गया है- 'चंद्रा'
7. नेशनल मेटलर्जिस्ट अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया है- डॉ देबाशीष भट्टाचार्य
8. संयुक्त सैन्याभ्यास 'सूर्य किरण' भारत और किस देश के बीच आयोजित किया जाता है- नेपाल
9. नेशनल मेटलर्जिस्ट अवॉर्ड्स 2022 के तहत युवा मेटलर्जिस्ट (पर्यावरण) पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया- डॉ निलोय कुंडू
यह भी देखें:
IPL 2024 Auction: किस खिलाड़ी को किस टीम ने किया रिटेन और किसने किया रिलीज़, देखें पूरी लिस्ट
ICC Cricket World Cup 2027: कहां खेला जायेगा अगला क्रिकेट वर्ल्ड कप, कितनी टीमें लेंगी भाग जानें सब कुछ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation