Current Affairs Hindi One Liners 29 July 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश पेश कर रहा है आज का वन लाइनर्स Current Affairs. इस सेक्शन में प्रलय मिसाइल, FIDE महिला विश्व कप 2025, अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस आदि से जुड़े सवाल शामिल हैं.
- साल 2025 का FIDE महिला विश्व कप टाइटल किसने जीता- दिव्या देशमुख
- भारत का कौन सा टाइगर रिज़र्व दुनिया में बाघों के तीसरे सबसे अधिक घनत्व वाला रिज़र्व बन गया है- काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और बाघ अभयारण्य
- सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा जारी आकड़े के अनुसार जून 2025 में भारत का औद्योगिक उत्पादन कितना बढ़ा- 1.5%
- प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में किसके सम्मान में स्मारक सिक्का जारी किया- राजेंद्र चोल प्रथम
- हाल ही में भारत ने किस मिसाइल का दो उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया- प्रलय मिसाइल
- दिव्या देशमुख ने 2025 का FIDE महिला विश्व कप टाइटल किसे हराकर जीता- हम्पी कोनेरु
- अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस हर साल कब मनाया जाता है- 29 जुलाई
- रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में ₹400 करोड़ की लागत से परीक्षण सुविधा स्थापित करने के लिए किसके साथ समझौता किया है- तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (टिडको)
- भारत का पहला हिंदी माध्यम एमबीबीएस कॉलेज मध्य प्रदेश के किस शहर में स्थापित किया जा रहा- जबलपुर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation