भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए समय-समय पर कई सैन्य अभियान चलाए हैं, खासकर जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान से सटी नियंत्रण रेखा (LoC) पर। इन अभियानों को अक्सर एक विशेष कोडनेम दिया जाता है, जो सिर्फ गोपनीयता बनाए रखने के लिए नहीं होता, बल्कि उसमें भारतीय संस्कृति, रणनीति और भावनात्मक जुड़ाव भी झलकता है। ये नाम कभी आक्रामक होते हैं (जैसे बंदर या तलवार), कभी सुरक्षात्मक (जैसे सिंदूर), और कभी दिव्य (जैसे महादेव या मेघदूत)। ऐसे नाम न सिर्फ दुश्मन को संदेश देते हैं, बल्कि सशस्त्र बलों में एकता, उद्देश्य और मनोबल भी बढ़ाते हैं।
Speaking in the Lok Sabha during Special Discussion on India’s strong, successful and decisive ‘Operation Sindoor’. https://t.co/uMPdAYiwU6
— Amit Shah (@AmitShah) July 29, 2025
Operation Mahadev ऑपरेशन महादेव (2025)
ऑपरेशन महादेव, जुलाई 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया एक बड़ा आतंकवाद विरोधी अभियान था। इसका नाम भगवान शिव के नाम पर रखा गया, जो शक्ति के प्रतीक माने जाते हैं। इस ऑपरेशन का उद्देश्य हमले के पीछे छिपे हाई-वैल्यू टारगेट्स को खत्म करना था।
#WATCH | All 3 terrorists involved in the Pahalgam attack killed in Operation Mahadev, announced Union HM Amit Shah in Lok Sabha
— ANI (@ANI) July 29, 2025
In UP's Kanpur, Aishanya Dwivedi, wife of Shubham Dwivedi, who was killed in the Pahalgam Terrorist Attack, says, "Today I am very happy to see that… pic.twitter.com/UFA4HYWvvF
ऑपरेशन सिंदूर (2025)
मई 2025 में हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 6-7 मई की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) लॉन्च किया। इस सीमित लेकिन सटीक अभियान के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर ड्रोन और एयरस्ट्राइक के ज़रिए हमले किए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी भारत पर कार्रवाई की नाकाम कोशिश की, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया। हालांकि भारत सरकार अब भी इस ऑपरेशन को जारी रखा है।
'ऑपरेशन बंदर'
'ऑपरेशन बंदर' बालाकोट एयरस्ट्राइक का कोडनेम था, जिसे भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में अंजाम दिया था। इस अभियान के तहत पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया गया। "बंदर" शब्द, जिसका अर्थ हिंदी में "मंकी" होता है, को ऑपरेशन का नाम इसीलिए दिया गया ताकि गोपनीयता बनी रहे और पाकिस्तानी एजेंसियों को गुमराह किया जा सके।
भारत के सैन्य अभियानों के ये नाम केवल कोडवर्ड नहीं, बल्कि राष्ट्रीय भावना, साहस और सांस्कृतिक पहचान के प्रतीक हैं। ‘विजय’ से लेकर ‘महादेव’ और ‘सिंदूर’ तक, ये नाम बताते हैं कि भारत की रणनीति सिर्फ शक्ति प्रदर्शन नहीं, बल्कि सोच-समझ, प्रतीकात्मकता और सम्मान का संगम है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation