One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें लोकपाल के न्यायिक सदस्य, आईपीएल 2024, बाल्टीमोर ब्रिज, आईपीएल 2024 आदि को सम्मलित किया गया है.
1. हाल ही में किसने लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में शपथ ली- रितु राज अवस्थी
2. माइक्रोसॉफ्ट ने किसे विंडोज और सरफेस दोनों का नया प्रमुख नियुक्त किया है- पवन दावुलुरी
3. संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने किस भारतीय को आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए अपने विशेष प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया- कमल किशोर
4. राजस्थान रॉयल्स ने प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसे टीम में शामिल किया है- केशव महाराज
यह भी पढ़ें: Current Affairs Quiz In Hindi: 29 मार्च 2024
5. अंपायरों के आईसीसी एलीट पैनल में शामिल होने वाले बांग्लादेश के पहले अंपायर कौन है- शरफुद्दौला इब्ने शाहिद
6. हाल ही में चर्चा में रहा पॉपोकैटेपेटल ज्वालामुखी किस देश में स्थित है- मेक्सिको
7. हाल ही में ख़बरों में रहा बाल्टीमोर ब्रिज किस देश में है- यूएसए
8. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने चोटिल मुजीब उर रहमान के स्थान पर किसे टीम में शामिल किया है- अल्लाह गजनफर (अफगानिस्तान)
यह भी देखें:
Fastest 50s In IPL History: आईपीएल इतिहास के सबसे तेज़ अर्द्धशतक की पूरी लिस्ट यहां पढ़े
Comments
All Comments (0)
Join the conversation