Current Affairs Hindi One Liners: 31 जनवरी 2023 - विजिट इंडिया ईयर 2023, क्वाड सीनियर साइबर ग्रुप मीट, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस
One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें विजिट इंडिया ईयर 2023, क्वाड सीनियर साइबर ग्रुप मीट और राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस आदि को सम्मलित किया गया है.

One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें विजिट इंडिया ईयर 2023, क्वाड सीनियर साइबर ग्रुप मीट और राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस आदि को सम्मलित किया गया है.
- भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह
- हाल ही में विजिट इंडिया ईयर 2023 लोगो (Visit India Year 2023 logo) किसने लॉन्च किया है- जी किशन रेड्डी
- IMFकी वर्ल्ड इकॉनोमिक आउटलुक रिपोर्ट में, वर्ष 2023 में भारत की विकास दर का क्या पूर्वानुमान लगाया गया है-1 प्रतिशत
- साइबर सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए क्वाड सीनियर साइबर ग्रुप की बैठक कहा आयोजित की गयी- नई दिल्ली
- 74वें गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किस राज्य की झांकी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- उत्तराखंड
- हाल ही में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की शुरुआत कहा हुई है- अहमदाबाद
- भारतीय पुरुष हॉकी टीम के हेड कोच कौन थे, जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दे दिया है- ग्राहम रीड
यह भी पढ़ें:-
रिपोर्ट जारी वर्ल्ड इकॉनोमिक आउटलुक की
जानें आर्थिक समीक्षा 2022-23 की मुख्य बातें, Download PDF
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS