One Liner Current Affairs In Hindi 31Jan 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत आर्थिक सर्वेक्षण 2025, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, ब्रिक्स युवा परिषद उद्यमिता कार्य समूह से जुड़े सवाल शामिल है, जो परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इन सभी अपडेट्स को नए अंदाज में जरूर पढ़ें!
1. आर्थिक सर्वेक्षण 2025 के अनुसार वास्तविक सकल मूल्य वर्धन (GVA) भी FY25 में किस दर से बढ़ने का अनुमान है - 6.4%
2. आर्थिक सर्वेक्षण 2025 को आज संसद में किसने पेश किया- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
3. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को किस निजी अंतरिक्ष मिशन के लिए पायलट के रूप में चुना गया है- एक्सिओम मिशन 4 (एक्स-4)
4. सोनी ग्रुप कॉर्पने किसे अपना नया सीईओ नियुक्त किया है- हिरोकी टोटोकी
5. हाल ही में किस राज्य ने नियंत्रित भांग की खेतीके लिए एक पायलट अध्ययन को मंजूरी दी- हिमाचल प्रदेश
यह भी देखें: Daily Current Affairs Quiz: देखें आज 31 जनवरी का करेंट अफेयर्स क्विज और उनके जवाब
6. ब्रिक्स युवा परिषद उद्यमिता कार्य समूह की बैठककी अध्यक्षता कौन करेगा- दक्षिण अफ्रीका
7. हालही में हथकरघा सम्मेलन-मंथन का उद्घाटन किसने किया- गिरिराज सिंह
8. MoMSME ने भारत में एमएसएमई की डिजिटल उपस्थिति को बढ़ावा देने के लिएकौन सी पहल शुरू की- ‘टीम’ पहल
यह भी देखें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation