Current Affairs Quiz In Hindi 31 Jan 2025: जागरण जोश आपके लिए लाया है एक शानदार तरीका जहां आप आज 31 जनवरी 2025 के करेंट अफेयर्स पर आधारित परीक्षापयोगी चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब देख सकते है.
1. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को किस निजी अंतरिक्ष मिशन के लिए पायलट के रूप में चुना गया है?
(a) गगनयान
(b) एक्सिओम मिशन 4 (एक्स-4)
(c) अपोलो मिशन
(d) आर्टेमिस मिशन
2. हाल ही में हथकरघा सम्मेलन-मंथन का उद्घाटन किसने किया?
(a) अनुराग ठाकुर
(b) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(c) गिरिराज सिंह
(d) चिराग पासवान
3. ब्रिक्स युवा परिषद उद्यमिता कार्य समूह की बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा?
(a) चीन
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) भारत
(d) रूस
4. हाल ही में किस राज्य ने नियंत्रित भांग की खेती के लिए एक पायलट अध्ययन को मंजूरी दी?
(a) असम
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश
5. सोनी ग्रुप कॉर्प ने किसे अपना नया सीईओ नियुक्त किया है?
(a) हिरोकी टोटोकी
(b) केनिचिरो योशिदा
(c) अभय सिन्हा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
1. (b) एक्सिओम मिशन 4 (एक्स-4)
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) अधिकारी और इसरो अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को एक्सिओम मिशन 4 (एक्स-4) के लिए पायलट के रूप में चुना गया है, जो अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है. नासा ने 30 जनवरी, 2025 को इस चयन की घोषणा की, जिससे शुक्ला एक निजी मिशन पर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बन गए.
2. (c) गिरिराज सिंह
हाल ही में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने नई दिल्ली में जनपथ स्थित डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में हथकरघा सम्मेलन-मंथन का उद्घाटन किया. केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने हथकरघा बुनकर ई-पहचान पोर्टल और हथकरघा पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन मॉड्यूल का भी शुभारंभ किया.
3. (c) भारत
भारत सरकार का युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय का युवा मामला विभाग 3 से 7 मार्च 2025 तक ब्रिक्स युवा परिषद उद्यमिता कार्य समूह की बैठक का आयोजन करेगा. बैठक का थीम "सतत विकास के लिए युवा उद्यमिता" है. बैठक में ब्रिक्स देशों के लगभग 45 युवा प्रतिनिधि भाग लेंगे.
4. (b) हिमाचल प्रदेश
हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में नियंत्रित भांग की खेती के लिए एक पायलट अध्ययन को मंजूरी दी, जिसका उद्देश्य इसके औषधीय और औद्योगिक अनुप्रयोगों की खोज करना है। यह पहल राज्य में भांग की खेती को वैध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
5. (a) हिरोकी टोटोकी
सोनी ग्रुप कॉर्प ने हाल ही में हिरोकी टोटोकी (Hiroki Totoki) को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है, वह केनिचिरो योशिदा की जगह लेंगे, जो बोर्ड के अध्यक्ष बने रहेंगे. तोतोकी मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के पद पर रहते हुए अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) के रूप में कार्यरत रहे हैं.
यह भी देखें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation