दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है करेंट अफेयर्स संक्षेप में. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
एडमिरल हैरिस दक्षिण कोरिया में अमरीका के नए राजदूत होंगे
अमेरिकी सेना के कमांडर एडमिरल हैरी हैरिस अब ऑस्ट्रेलिया की बजाय दक्षिण कोरिया में अमेरिका के नये राजदूत होंगे. आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने मीडिया को बताया कि कार्यकारी विदेश सचिव जॉन सुलिवान ने इस निर्णय के बारे में उन्हें सूचित किया था. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी 2018 में ऑस्ट्रेलिया के नये राजदूत के लिये हैरिस को नामित किया था. जॉन बैरी के बाद अभी आस्ट्रेलिया में अमेरिकी राजदूत नियुक्त नहीं है.
चीन में मिला सबसे बड़ा मच्छर, पंख का फैलाव 11.15 सेंटीमीटर
चीन के सिचुआन प्रांत में विशेषज्ञों को 11.15 सेंटीमीटर आकार का मच्छर दिखा है. कीट विज्ञान से जुड़े वैज्ञानिक इसे देखकर हैरत में हैं. स्थानीय खबरों के मुताबिक, इंसेक्ट म्यूजियम ऑफ वेस्ट चाइना के संरक्षक झाओ ली ने बताया कि मच्छर होलोरुसिया मिकादो प्रजाति से संबंध रखता है.
शूटिंग वर्ल्ड कप में शहज़ार रिज़वी ने कांस्य पदक जीता
साउथ कोरिया के चांगवोन में चल रही वर्ल्ड कप शूटिंग में विश्व रेकॉर्ड बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी शहजार रिजवी ने सिल्वर हासिल किया. उन्होंने भारत के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में देश के लिए पहला मेडल जीता. रूस के आर्तेम चेर्नोसोव ने 240 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीता.
ब्रिक्स देशों के बीच दवाओं एवं मेडिकल उपकरणों पर नियमन संबंधी करार को मंजूरी
सरकार ने दवाइयों एवं चिकित्सकीय उपकरणों के क्षेत्र में ब्रिक्स देशों के औषधि विनियामक एजेंसियों के बीच सहयोग के एक करार पर हस्ताक्षर करने को स्वीकृति प्रदान की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस करार से मानव के प्रयोग में आने वाले चिकित्सकीय उत्पादों के विनियमन में एकरूपता आएगी और इससे चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका और ब्राज़ील को भारत में निर्मित औषधियों एवं अन्य चिकित्सकीय उत्पादों के निर्यात को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation