करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस (International Firefighters' Day) जिस दिन मनाया जाता है-4 मई
• जिस राज्य सरकार की नयी गाइडलाइन के मुताबिक चिकित्सा सेवा के लिए भी लोगों को पास लेना अनिवार्य कर दिया है- उत्तर प्रदेश
• वह देश जिसने हाल ही में भारत को P-8I पैट्रोल विमान की बिक्री को मंजूरी दी है- अमेरिका
• विश्व हास्य दिवस (World Laughter Day) जिस दिन मनाया जाता है- मई के पहले रविवार
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने मिट्टी के खिलौनों को जीआई टैग देने की घोषणा की है- तमिलनाडु
• जम्मू कश्मीर के जिस पूर्व राज्यपाल का हाल ही में निधन हो गया है- जगमोहन
• भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के नए डिप्टी गवर्नर के रूप में जिसने पदभार संभाल लिया है- टी. रवि शंकर
• हाल ही में जिसने पुर्तगाली ग्रैंड प्रिक्स जीतकर अपने करियर की 97वीं जीत दर्ज की है- लुईस हैमिल्टन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation