करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें टोक्यो ओलंपिक 2021 और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• टोक्यो ओलंपिक 2021 से हटने वाला पहला देश जो बन गया है- उत्तर कोरिया
• अंतर्राष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उन्मूलन दिवस जिस दिन मनाया जाता है-21 मार्च
• वैज्ञानिकों ने नए जीवित रोबोट बनाने के लिए जिस जंतु की स्टेम कोशिकाओं का उपयोग किया है- मेंढक
• जिस संगठन ने मिसाइल सिस्टम के उत्पादन में निजी क्षेत्र की कंपनियों को भागीदार बनाने की अनुमति दी है- डीआरडीओ
• जिस देश ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर भारत से आने वाले यात्रियों पर 11 अप्रैल से 28 अप्रैल तक अस्थाई रोक लगा दी है- न्यूजीलैंड
• फुटबॉल को संचालित करने वाली संस्था फीफा ने जिस देश के फुटबॉल फेडरेशन (पीएफएफ) को संस्पेंड कर दिया है- पाकिस्तान
• जिस राज्य सरकार ने सरकारी नौकरी में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को पांच वर्ष एवं महिला उम्मीदवारों को दस वर्ष छूट देने की घोषणा की है- राजस्थान
• दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने यमुना को प्रदूषित करने हेतु औद्योगिक इकाईओं में लगे 13 ट्रीटमेंट प्लांट पर जितने रुपयों का जुर्माना लगाया है-12.05 करोड़ रूपए
Comments
All Comments (0)
Join the conversation