करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें आपको भारत के विभिन्न राज्यों जैसेकि गोवा और अरुणाचल प्रदेश के बारे में जानकारी देने के साथ ही अमेरिका के नए राष्ट्रपति द्वारा अपना कार्यभार संभालने जैसे नवीनतम अंतर्राष्ट्रीय मामलों के बारे में जरुरी जानकारी दी जा रही है.
• भारत के केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने जिस तटीय अन्वेषण वाहन को राष्ट्र को समर्पित किया है उसका नाम है - सागर अन्वेषिका
• सागर अन्वेषिका की लंबाई जितने मीटर है - 43 मीटर
• नए अमेरिकन राष्ट्रपति जो बिडेन जिस तारीख़ को अपना कार्यभार संभालेंगे - 20 जनवरी, 2021
• भारत और चीन के बीच गलवान वैली झड़प जिस तारीख़ को हुई थी - 15 जून, 2020
• भारत के 51वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में जिस देश को ‘कंट्री इन फ़ोकस’ चुना गया है - बांग्लादेश
• गोवा में आयोजित होने वाला भारत का 51वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव जिस तारीख़ को समाप्त होगा - 24 जनवरी, 2021
• कारगिल लदाख में आयोजित खेलो इंडिया आईस हॉकी टूर्नामेंट में खेलने वाली कुल टीमें हैं - 13
• खेलो इंडिया आईस हॉकी टूर्नामेंट में खेलने वाली महिला और पुरुष टीमें हैं क्रमशः - 02 महिला और 11 पुरुष टीमें.
• भारत के जिस राज्य ने बर्ड फ्लू के कारण एहतियात के तौर पर पड़ोसी राज्यों से प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है - गोवा
• दुर्लभ धातु वैनेडियम जिस भारतीय राज्य में पाया गया है - अरुणाचल प्रदेश
Comments
All Comments (0)
Join the conversation