करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें ओपन स्काई संधि और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• जिस राज्य के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 'वनस्कूल वन आईएएस’ योजना का उद्घाटन किया है- केरल
• भारत और जिस देश ने हाल ही में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ITC) के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं- जापान
• अमेरिका के ‘ओपन स्काई संधि’ से अलग होने की घोषणा के बाद जिस देश ने भी इस संधि से वापसी की घोषणा की है- रूस
• अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की टीम ने भारतीय मूल की जिसको व्हाइट हाउस में नेशनल इकनॉमिक काउंसिल का डेप्युटी डायरेक्टर नामित किया- समीरा फाजिली
• अद्यार कैंसर संस्थान की जिस अध्यक्षा का 19 जनवरी 2021 को 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- डॉक्टर वी. शांता
• हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिस ट्रस्ट का नया अध्यक्ष चुना गया है- सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट
• जिस देश की सरकार ने ईस्ट इंडिया कंपनी के शीर्ष अधिकारी रॉबर्ट क्लाइव के इंडियन सिल्वर दरबार के मॉडल के निर्यात पर रोक लगा दी है- ब्रिटेन
• फ्रांस के तेल-ऊर्जा समूह टोटल ने अडानी एनर्जी में जितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने हेतु 2.5 अरब डॉलर का समझौता किया है-20 प्रतिशत
• भारत ने हाल ही में ईरान के चाबहार बंदरगाह को जितने हार्बर क्रेन की आपूर्ति की है- दो
• हाल ही में जिस देश ने संयुक्त अरब अमीरात एवं बहरीन को प्रमुख रणनीतिक साझेदार करार दिया है- अमेरिका
Comments
All Comments (0)
Join the conversation