करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें पूर्व न्यायाधीश रंजन गोगोई और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• केंद्र सरकार ने हाल ही में जिस पूर्व न्यायाधीश को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की है- पूर्व न्यायाधीश रंजन गोगोई
• वह देश जिसने यूएई की मंजूरी के बाद अबुधाबी में अपना दूतावास खोल दिया है- इजराइल
• अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन ने हाल ही में स्टार्ट (Strategic Arms Reduction Treaty) संधि को जितने साल तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है- पांच साल
• जिस राज्य ने 24 जनवरी को अपना स्थापना दिवस मनाया- उत्तर प्रदेश
• जिसने हाल ही में एक राष्ट्रीय प्रवासन सहायता पोर्टल- “श्रमशक्ति” को लांच किया है- अर्जुन मुंडा
• भारत में प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-25 जनवरी
• प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 के लिए जितने बच्चों को चयनित किया गया है-32
• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘पंख’ योजना को लॉन्च किया है- मध्य प्रदेश
• इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स ने श्रीलंका के जिस दिग्गज बल्लेबाज को अपना क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया है- कुमार संगकारा
• राष्ट्रीय बालिका दिवस भारत में हर साल जिस दिन को मनाया जाता है-24 जनवरी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation