करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें टिकटॉक कंपनी और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• 200 अरब डॉलर की संपत्ति वाले विश्व के पहले व्यक्ति जो बन गए हैं- जेफ बेजोस
• उत्तर प्रदेश सरकार ने एसके भगत को हटाकर जिसे नया गृह सचिव नियुक्त किया है- तरुण गाबा
• हाल ही में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने स्मारकों के प्रबंधन में सुधार हेतु भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण के जितने नए प्रशासनिक सर्कल की स्थापना की घोषणा की- सात
• केंद्र सरकार ने मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास के लिये जिस हेल्पलाइन सेवा शुरू की है- किरण
• असम सरकार ने ड्यूटी पर कोविड-19 से मौत होने पर पत्रकारों, होमगार्ड्स और अन्य अस्थायी कर्मचारियों के लिए जितने लाख रुपये के बीमा कवर को मंज़ूरी दे दी है-50 लाख रुपये
• केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने NCC प्रशिक्षण के लिए जिस ऐप को जारी किया है- डीजीएनसीसी ऐप
• टिकटॉक कंपनी के जिस सीईओ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- केविन मेयर
• केंद्र सरकार तीनों सेनाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए जिस जगह एयर डिफेंस कमांड की स्थापना कर सकता है- प्रयागराज
• बांग्लादेश ने जिस देश की एक कंपनी द्वारा निर्मित कोविड-19 के संभावित टीके के मनुष्य पर अंतिम स्तर के परीक्षण को हाल ही में मंजूरी दे दी- चीन
• केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय संपर्क योजना यानी "उड़ान" स्कीम के चौथे चरण में जितने हवाई मार्गो के आवंटन को मंजूरी दे दी है-78
Comments
All Comments (0)
Join the conversation