जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• वह देश जिसमें भारत के आयुष मंत्री ने चौथी अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद कांग्रेस का उद्घाटन किया – नीदरलैंड
• इन्हें हाल ही में स्टील मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है – बिनॉय कुमार
• वह संस्थान जिसके द्वारा किये गये अध्ययन में देश के कई ब्रांड के नमक में माइक्रोप्लास्टिक पाया गया है – आईआईटी बॉम्बे
• केरल में बाढ़ के बाद इस बीमारी ने सैंकड़ों लोगों को चपेट में लिया है – रैट फीवर
• वह राज्य जहां आयुष्मान भारत का पहला क्लेम किया गया है – हरियाणा
• इंग्लैंड के प्रसिद्ध सलामी बल्लेबाज एवं पूर्व क्रिकेट कप्तान जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की – एलिस्टर कुक
• भारतीय रिजर्व बैंक ने इतनी संख्या से अधिक ब्रांच वाले सभी कमर्शियल बैंकों को आंतरिक ओम्बुड्समैन नियुक्ति करने का निर्देश दिया है – 10
• राष्ट्रुपति रामनाथ कोविंद आठ दिवसीय विदेश यात्रा के लिए रवाना हुए, उन्होंने सबसे पहले इस देश की यात्रा की – साइप्रस
• वर्ल्ड वाइड फंड फोर नेचर (WWF) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की यह नदी विश्व की सबसे अधिक संकटग्रस्त नदी है – गंगा नदी
• वह सरकारी संस्था जिसकी जानकारी के अनुसार एक साथ चुनाव कराने के लिए 4555 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी – विधि आयोग
• दीपक मिश्रा ने वरीयता क्रम में अपने बाद के इस सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश के नाम की सिफारिश नये मुख्य न्यायाधीश पद के लिए की है - रंजन गोगोई
• चिली की पूर्व राष्ट्रपति जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया है - मिशेल बैचेलेट
यह भी पढ़ें: अगस्त 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation