जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 06 फरवरी 2019 को देश के जाने माने जितने कलाकारों को वर्ष 2017 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान करेंगे-42
• सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान देश का राजकोषीय घाटा जितने लाख करोड़ रुपये रहा जो बजट में निर्धारित लक्ष्य का 112.4% है-7.01 लाख करोड़ रुपये
• केंद्र सरकार ने नियमों में बदलाव कर महिलाओं को खदानों में ज़मीन के नीचे सुबह 6 बजे से शाम जितने बजे तक नौकरी करने की अनुमति दी है-7 बजे तक
• मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के अनुसार, 'वचन-पत्र' के वादों पर अमल करते हुए उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पोषित उद्योगों में जितने प्रतिशत रोज़गार स्थानीय लोगों को देना अनिवार्य कर दिया है-70%
• कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने राजनीतिक, आर्थिक व मानवीय संकट से ग्रस्त वेनेज़ुएला को जितने करोड़ रुपये की मदद का घोषणा किया है-286 करोड़ रुपये
• अमेरिकी प्रतिबंधों से बचने के लिए यूरोपियन देशों ने ईरान के साथ व्यापार हेतु जिस नाम से पेमेंट चैनल का गठन किया है - INSTEX
• नासा की हबल दूरबीन द्वारा खोजी गई बौनी (Dwarf) आकाशगंगा का नाम है – बेदिन-1
• अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी की वह हिन्दू महिला उम्मीदवार जिसने वर्ष 2020 के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की है – तुलसी गेबार्ड
• केरल में किस कीटनाशक के खिलाफ चलाये जा रहे आंदोलन को हाल ही में समाप्त करने की घोषणा कर दी गई है – एंडोसल्फान
• पूरी दुनिया में विश्व आर्द्रभूमि दिवस जिस दिन मनाया जाता है – 02 फरवरी
यह भी पढ़ें: वर्ष 2018 के टॉप-50 घटनाक्रम जिसने दुनिया बदल दी
यह भी पढ़ें: वर्ष 2014 से 2019 तक इनकम टैक्स में हुए बदलावों की सूची
Comments
All Comments (0)
Join the conversation