जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• भारत और जिस देश के बीच ‘ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन’ एमओयू को स्वी कृति प्राप्त हुई है- ब्रिटेन
• जिस देश ने 04 जनवरी 2018 को पाकिस्तान से सभी प्रकार के सुरक्षा सहयोग को निलंबित करने की घोषणा की है- अमेरिका
• रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइज़ी द्वारा आईपीएल 2018 के लिए जितने करोड़ रुपये में रिटेन होने के साथ विराट कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं- 17 करोड़ रुपये
• रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों और एटीएम मैन्युफैक्चरर्स से इस मूल्य वर्ग के नोट के लिए एटीएम में बदलाव करने हेतु निर्देश जारी किये – 200 रुपये
• थाईलैंड के विदेश मंत्री जिनके साथ हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मुलाकात की - डॉन प्रमुद्विनाई
• अनाज और चीनी की पैकेजिंग इस पदार्थ में करने हेतु सरकार ने हाल ही में निर्देश जारी किए हैं – पटसन
• स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संस्था के साथ मिलकर पहला ऑनलाइन ऑन्कोलॉजी पाठ्यक्रम आरंभ किया – टाटा मेमोरियल सेंटर
• राष्ट्रीय राजमार्ग की भांति भारत में इस मार्ग पर पहले राष्ट्रीय जलमार्ग के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गयी - हल्दिया-वाराणसी
• हाल ही में भारतीय रेल ने इस राज्य में 100 साल पुराना पुल महज सात घंटे में तैयार कर दिया – उत्तर प्रदेश
• जिस देश ने पाकिस्तान को धार्मिक स्वतंत्रता का गंभीर उल्लंघन करने वाले देशों की विशेष निगरानी सूची में डाल दिया है- अमेरिका
• कैबिनेट ने तेल एवं गैस क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और जिस देश के बीच एमओयू को मंजूरी दी है- इजरायल
• केंद्र सरकार ने ई-वीजा पर आए क्रूज पर्यटकों को बायोमेट्रिक नामांकन से जिस वर्ष तक छूट प्रदान की है- 2020
Comments
All Comments (0)
Join the conversation