जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• जिस राज्य साक्षरता मिशन द्वारा आयोजित साक्षरता परीक्षा में 96 वर्षीय कार्तियानी अम्मा भी शामिल हुईं जो यह परीक्षा देने वाली राज्य की सबसे उम्रदराज़ महिला हैं- केरल
• केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में उज्ज्वला योजना के तहत जितने करोड़ निशुल्क एलपीजी कनेक्शन प्रदान किये गये-5 करोड़
• यूनाइटेड किंगडम सरकार ने जिस देश के लोगों की समस्या को देखते हुए अंग दान और उत्तक दान के कानून में बदलाव करने का फैसला किया है- भारत
• भारत की युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी स्वास्तिका घोष और सिंगापुर की जिंगयी जोउ की जोड़ी ने हांगकांग जूनियर एवं कैडेट ओपन 2018 में जूनियर लड़कियों के युगल वर्ग में जो पदक हासिल किया- कांस्य पदक
• वह देश जिसने आतंरिक मामलों में हस्तनक्षेप के कारण कनाडा के साथ व्यादपारिक संबंधों पर रोक लगाई- सउदी अरब
• वह राज्य जहां किसानों के लिए पांच लाख रुपये के जीवन बीमा योजना की घोषणा की गई – तेलंगाना
• सेन्ट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने इस शहर को देश का सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया – गुड़गांव
• जिन तीन न्यायधीशों ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीशों के रूप में शपथ ग्रहण की उनमें महिला न्यायधीश का नाम है – जस्टिस इंदिरा बनर्जी
• वह देश जिसने हाइपरसोनिक विमान का विश्व में पहली बार सफल परीक्षण किया – चीन
• वह राज्य/केंद्र शासित प्रदेश जिसकी विधानसभा ने अपने लिए अलग लोक सेवा आयोग बनाए जाने हेतु विधेयक पारित किया – दिल्ली
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation