जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें डायनासोर, 457-वीज़ा,प्रसिद्ध इतिहासकार आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• उच्च न्यायालय के जिस पूर्व न्यायाधीश को पुलिस शिकायत प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- एम एस चौहान
• संयुक्त सचिव से नीचे के पदों पर नियुक्ति हेतु जिसकी स्वीकृति की आवश्यकता होगी- मंत्रिमंडल
• प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस राज्य के बाजीपुरा में पशु चारा संयंत्र का उद्घाटन किया है- गुजरात
• जिस राज्य की सरकार ने बाड़मेर रिफाइनरी हेतु एचपीसीएल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- राजस्थान
• जिस राज्य की सरकार ने राज्य में पूर्व सर्कस कलाकारों को पेंशन प्रदान करने का निर्णय लिया है- केरल
• कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम स्थापित करने का निर्णय जिस संस्था ने लिया है- आरबीआई
• क्रिस गेल ने टी20 में जितने रन पूरे करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बनें- 10000 रन
• सौरव गांगुली और जिस खिलाड़ी को चैम्पियंस ट्रॉफी हेतु कमेंटेटरों की सूची में शामिल किया गया- रिकी पोंटिंग
• हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार डायनासोर की पहली प्रजातियों को इस जानवर जैसा दिखने वाला बताया गया है – मगरमच्छ
• वह देश जिसने प्रसिद्ध 457-वीज़ा कार्यक्रम को समाप्त करने की घोषणा की – ऑस्ट्रेलिया
• वह प्रसिद्ध इतिहासकार जिन्हें डॉ. पदुरु गुरुराज भट्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया - ए वी नरसिम्हा मूर्ति
• गूगल ने हाल ही में अपने इस उत्पाद का नया संस्करण प्रस्तुत किया – गूगल अर्थ
• रॉ के पूर्व निदेशक एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जिनका हाल ही में निधन हो गया – गिरीश चन्द्र सक्सेना
• वह राज्य जिसमें हाल ही में बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू की गई है – हिमाचल प्रदेश
• वह स्थान जहां के कवचित कोर केंद्र एवं स्कूल को “राष्ट्रपति चिन्ह” प्रदान किया गया – अहमदनगर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation