जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• वह देश जिसने अपना पहला उपग्रह नेपालीसेट-1 सफलतापूर्वक लांच कर दिया है- नेपाल
• विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक-2019 में भारत जितने स्थान पर है-140वें
• भारत में जिस देश के उच्चायुक्त रह चुके सोहैल महमूद ने 17 अप्रैल 2019 को देश के नए विदेश सचिव का पदभार संभाल लिया- पाकिस्तान
• वह देश जिसके प्रधानमंत्री सौमेयलोयू बोबेये मैगा ने देश के मध्य में बढ़ती हिंसा से निपटने और गत महीने हुए नरसंहार को लेकर आलोचनाओं के बाद अपनी पूरी सरकार के साथ इस्तीफा दे दिया- माली
• हाल ही में भारत और जिस देश की नौसेनाओं ने चार दिवसीय नौसैनिक अभ्यास का आयोजन किया- वियतनाम
• वह महिला अंतरिक्ष यात्री जो अन्तरिक्ष में सबसे अधिक समय बिताएंगी - क्रिस्टीना कोच
• वह भारतीय महिला जो ब्रिटेन की फेलो रॉयल सोसाइटी की सदस्य बनने वाली पहली भारतीय पहली महिला बनी हैं – गगनदीप कंग
• वह यूनिवर्सिटी जहां एक स्टोर में हाल ही में 22 मिलियन वर्ष पुराने जानवर के जीवाश्म पाये गये – ऑहियो यूनिवर्सिटी
• माली के प्रधानमंत्री का नाम जिन्होंने हाल ही में देश में उनके खिलाफ बड़ रहे जनाक्रोश के चलते इस्तीफ़ा दे दिया - सौमेलू बेउएबे मैगा
• वह राज्य जहां स्थित रेवा मेगा सौर ऊर्जा परियोजना से दिल्ली मेट्रो को बिजली मिलनी शुरू हो गयी है – मध्य प्रदेश
यह भी पढ़ें: मार्च 2019 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation