जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें सीमावर्ती इलाकों में सड़क निर्माण, चाइल्ड जीनियस पुरस्कार आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• भारतीय मूल के वह छात्र जिन्होंने हाल ही में ब्रिटेन में चाइल्ड जीनियस पुरस्कार जीता – राहुल दोषी
• सरकार ने इस कैशबैक योजना की अवधि मार्च 2018 तक बढ़ाने की घोषणा की है – भीम
• वह देश जिसके एक बिशप ने हाल ही में एक विवादित वीडियो सामने आने के बाद इस्तीफ़ा दिया – रोमानिया
• हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति ने अपने मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन को पद से हटा दिया- अमेरिका
• विश्व फोटोग्राफी दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 19 अगस्त
• जॉर्डन की राजधानी अम्मान में 19 अगस्त 2017 को चल रहे एशियाई जूनियर व्यक्तिगत स्क्वैश चैम्पियनशिप में भारत ने जितने रजत और कांस्य पदक जीते- दो रजत और छह कांस्य पदक
• इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया की तकनीकी समिति के अध्यक्ष के रूप में जिसे नियुक्त किया गया- नागेश कुकुनूर
• केंद्र सरकार ने दिव्यांग महिला कर्मियों के लिए बच्चों की देखभाल भत्ते की राशि दोगुनी कर दी है. अब उन्हें हर महीने जितने रुपए मिलेंगे- 3000 रुपए
• स्मृति ईरानी ने जिस राज्य में ओरिएंट क्राफ्ट लिमिटेड कम्पनी का उद्घाटन किया है- झारखंड
• हाल ही में जिस देश ने बेहतर जीपीएस सिस्टम के लिए माचिबिकी नंबर 3 उपग्रह को प्रक्षेपित किया है- जापान
• आईसीसी द्वारा 18 अगस्त 2017 को जारी ताजा वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर जो है- विराट कोहली
• अमेरिका और जिस देश ने 21 अगस्त 2017 को संयुक्तं सैन्याषभ्याhस शुरू किया- दक्षिण कोरिया
• वह संस्था जिसे सीमावर्ती इलाकों में सड़क निर्माण हेतु दिए गये अधिकारों में बढ़ोतरी की गई – सीमा सड़क संगठन
• ‘द नटी प्रोफेसर’ में बेहतरीन कॉमेडियन की भूमिका वाले कलाकार जिनका हाल ही में निधन हो गया – जेरी लुईस
• अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार अल्पसंख्यक लड़कियों को उच्च शिक्षण संस्थानों में इतना प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा – 40%
Comments
All Comments (0)
Join the conversation