जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें सबसे धनी महिला, प्रथम सचिव इनम गंभीर आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• विश्व की सबसे धनी महिला जिनका हाल ही में निधन हो गया - लिलियन बेटनकोर्ट
• भारत की प्रथम सचिव इनम गंभीर ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को क्या संज्ञा प्रदान की – टेररिस्तान
• अंतरराष्ट्रीय टेक्सटाइल एवं अपैरल फेयर ‘वस्त्र’ के 6वें संस्करण का हाल ही में जिस शहर में शुभारंभ हुआ- जयपुर
• वह देश जिसके राष्ट्रपति मिशेल टेमर ने संयुक्त राष्ट्र महसभा की बैठक में सबसे पहले नयी परमाणु संधि पर हस्ताक्षर किए- ब्राजील
• हाल ही में जिस नदी के विश्लेषण हेतु ‘नौका पर प्रयोगशाला’ की शुरुआत की गयी है- ब्रह्मपुत्र
• जिस देश के साइक्लिस्ट ने 78 दिनों में विश्व के चक्कर लगाकर पिछले गिनीज रिकॉर्ड को तोड़ दिया- ब्रिटेन
• जिस टेलिस्कोप ने धूमकेतु जैसी विशेषताओं वाले अनोखे बाइनरी ऐस्टरॉइड को खोजा है- हबल
• जिस देश के अहिंसावादी लोगों ने गांधी जयंती के अवसर पर ‘फॉलो द महात्मा’ नामक एक अनूठा अभियान शुरु करने की घोषणा की- नीदरलैंड
• पाकिस्तान में नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो ने पूर्व प्रधानमन्त्री नवाज शरीफ और उनके परिवार की संपत्तियां फ्रीज करने के आदेश जारी किए, उन पर आरोप है- पनामा गेट
• जिस देश में विश्व की सबसे तेज ‘बुलेट ट्रेन’ शुभारम्भ किया गया- चीन
• स्टैंडर्ड एंड पूअर्स की रिपोर्ट में जिस देश की क्रेडिट रेटिंग को दूसरी बार घटाने की घोषणा की गई- चीन
• जिस कंपनी ने ताइवान की कंपनी एचटीसी के स्मार्टफोन कारोबार को 1.1 अरब डॉलर में खरीदने का निर्णय किया- गूगल
• हाल ही में परमाणु हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए की गयी अंतरराष्ट्रीय संधि पर हस्ताक्षर करने वाले देशों की संख्या – 50
• हाल ही में भारतीय रेलवे में शामिल किया गया अत्याधुनिक कोच इस मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित है – पर्यटन मंत्रालय
• भारत की वह दिग्गज कंपनी जिसने हाल ही में प्राइवेट लिमिटेड के रूप में बदलने हेतु प्रस्ताव मंजूर किया – टाटा सन्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation