जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• दिल्ली वक्फ बोर्ड ने उसके अंतर्गत आने वाली मस्जिदों के सभी इमामों का मासिक वेतन 10,000 रुपये से बढ़ाकर जितने हजार रुपये कर दिया है-18,000 रुपये
• आतंकवाद छोड़ वर्ष 2004 में सेना में शामिल हुए शहीद लांस नायक नज़ीर वानी को गणतंत्र दिवस के मौके पर मरणोपरांत जिस वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा- अशोक चक्र
• वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने हाल ही में जिस देश के साथ राजनीतिक और कूटनीतिक संबंध तोड़ने की घोषणा की है- अमेरिका
• राष्ट्रीय इस्पात नीति (एनएसपी) के तहत वर्ष 2017 में 2030-31 तक जितने मिलियन टन इस्पात उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है-300 मिलियन टन
• भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2019 में 7.5 प्रतिशत तथा 2020 में जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है-7.7 प्रतिशत
• वह स्थान जहां नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्बाऔ ने आईएनएस कोहासा के नए नौसैनिक एयर बेस का उद्घाटन किया – अंडमान-निकोबार
• भारत के छात्रों द्वारा बनाए गये विश्व के सबसे छोटे और हल्के सैटेलाईट का नाम जिसे इसरो ने प्रक्षेपित किया है – कलामसैट
• प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को मनाये जाने वाले दिवस का नाम है – राष्ट्रीय बालिका दिवस
• इन्हें हाल ही में प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार सरस्वती सम्मान से नवाजा गया है – सितांशु यशश्चन्द्र
• कैबिनेट द्वारा गठन हेतु जीएसटी अपीलीय अधिकरण की राष्ट्रीय पीठ में एक अध्यक्ष के अतिरिक्त सदस्यों की संख्या होगी – दो
यह भी पढ़ें: वर्ष 2018 के टॉप-50 घटनाक्रम जिसने दुनिया बदल दी
यह भी पढ़ें: दिसंबर 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation