जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• वह पूर्व रक्षा मंत्री जिसकी अगुवाई में 1974 में देश की सबसे बड़ी रेलवे हड़ताल का आह्वान किया गया था – जॉर्ज फ़र्नांडिस
• लंदन की कंसल्टेंसी फर्म ब्रांड फाइनेंस द्वारा जारी रिपोर्ट में इस कम्पनी को भारत की सबसे मूल्यवान कम्पनी घोषित किया गया है – टाटा ग्रुप
• वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (WSA) द्वारा हाल ही में जारी एक वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार स्टील उत्पादन की दृष्टि से भारत का स्थान है – दूसरा
• वह राज्य जहां 250 सरकारी स्कूलों में 11,000 नई कक्षाओं के निर्माण का उद्घाटन किया गया है – दिल्ली
• वह स्थान जहां का हवाई अड्डा विश्व का सबसे अधिक व्यस्त रहने वाला हवाई अड्डा है – दुबई
• भारत में 11 साल पहले मिले सुपरबग से जुड़े जीन blaNDM-1 की इस स्थान पर पहचान सुनिश्चित हो पाई है – आर्कटिक
• दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेज़ोस के एरोस्पेस स्टार्टअप का नाम जिसने अमेरिका में रॉकेट इंजन के अपने नए प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है - ब्लू ओरिजिन
• कॉफीहाउस चेन 'स्टारबक्स' के पूर्व सीईओ का नाम है जिन्होंने हाल ही में कहा है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए गंभीरता से विचार कर रहे हैं - हॉवर्ड शुल्ज़
• यूएन जॉइंट ह्यूमन राइट्स ऑफिस ने कहा है कि इस देश में 50 से अधिक सामूहिक कब्रों को खोजा गया है – कांगो
• भारत की क्रिकेट टीम ने हाल ही में इस देश की टीम के खिलाफ 10 वर्ष बाद उसके ही घरेलू मैदान पर सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की है – न्यूजीलैंड
यह भी पढ़ें: वर्ष 2018 के टॉप-50 घटनाक्रम जिसने दुनिया बदल दी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation