जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• चीन और जिस देश ने अंतरिक्ष में संभावनाएं तलाशने को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- पाकिस्तान
• वह खिलाड़ी जिसने 29 अप्रैल 2019 को टेबल टेनिस विश्व रैंकिंग में शीर्ष 25 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बने- जी साथियान
• जिस देश ने धमाकों के बाद सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध को हटाया है- श्रीलंका
• वह मंत्रालय जिसने एक आरटीआई के जवाब में बताया है कि साल 2009 से जनवरी 2019 तक नक्सल-रोधी अभियानों में सुरक्षाबलों के 1,125 जवान शहीद हुए- गृह मंत्रालय
• वह आईआईटी जिसके अनुसंधानकर्ताओं ने भारती लिपि के लिए सरल ओसीआर सिस्टम विकसित किया- आईआईटी मद्रास
• वह बैंक जिसने हाल ही में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन कार लोन की शुरुआत की है – एसबीआई
• वह मुस्लिम बहुल देश जिसने हाल ही में हिंदू पिता, मुस्लिम मां की बेटी को जन्म प्रमाणपत्र दिया है – यूएई
• वह देश जहां 15,600 वर्ष पुराना मानव पैर का निशान खोजा गया है – चिली
• नेपाल द्वारा माउंट एवरेस्ट से हटाये गये कचरे की मात्रा है – 3000 किलोग्राम
• वह राज्य जहां बोधिसत्वा की 1700 वर्ष पुरानी मूर्ति की खोज की गई है- तेलंगाना
Download our Current Affairs& GK app from Play Store/For Latest Current Affairs & GK, Click here
Comments
All Comments (0)
Join the conversation