जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• हाल ही में सीरिया और ईरान ने जितने समझौतों और ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं-11
• वह देश जिसके नाविक ज़ॉन-लूक वैन डेन हीड ने 29 जनवरी 2019 को 212 दिन में बिना किसी अत्याधुनिक उपकरण की मदद से अकेले अपनी यॉट के ज़रिए समुद्र के रास्ते दुनिया का चक्कर लगाने की रेस जीत ली- फ्रांस
• केंद्र सरकार ने सूखा प्रभावित इलाकों के लिए सहायता के तौर पर जिस राज्य को अब तक का सबसे बड़ा 4714.28 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है- महाराष्ट्र
• जिस आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष पी.सी. मोहनन और सदस्य जे.वी. मीनाक्षी ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग
• भारत में कैद में रखे हाथियों के पहले सर्वे के अनुसार, देश में कुल जितने हाथी कैद में हैं-2,454
• वह स्थान जहां ‘नमक सत्याग्रह स्मारक’ बनाया गया है – दांडी
• भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा आयोजित स्वस्थ भारत यात्रा के तहत जिस राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार प्रदान किया गया – तमिलनाडु
• वह देश जहां की डार्लिंग नदी में सूखे के कारण हज़ारों मछलियां मरी हुई पाई गईं – ऑस्ट्रेलिया
• हिंदी भाषा के लिए इन्हें हाल ही में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया – चित्रा मुद्गल
• उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में विश्व का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बनाए जाने की घोषणा की गई. इस एक्सप्रेस-वे का नाम रखा गया है – गंगा एक्सप्रेस-वे
यह भी पढ़ें: वर्ष 2018 के टॉप-50 घटनाक्रम जिसने दुनिया बदल दी
यह भी पढ़ें: दिसंबर 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation