जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकार द्वारा जिस बैंक में 4,557 करोड़ रुपए की पूंजी प्रदान करने को मंजूरी दे दी है- आईडीबीआई बैंक
• भारत सरकार ने हाल ही में एड्स, टीबी और मलेरिया हेतु वैश्विक फंड के लिये जितने मिलियन अमेरिकी डॉलर के योगदान की घोषणा की है-22
• वह राज्य जिसने पुलिस विभाग को राज्य में चलने वाले निजी वाहनों पर जाति, पद, गांव का नाम और विभिन्न चिन्हों, स्लोगन के इस्तेमाल बंद कराने के निर्देश दिए हैं- राजस्थान
• इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा जारी सर्वेक्षण के अनुसार विश्व का जो शहर रहने योग्य स्थानों की सूची में पहले स्थान पर है- वियना
• भारतीय सेना द्वारा लियो परगेल पर्वत पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की गई, इस पर्वत की उंचाई है-6,773 मीटर
• भारत और अमेरिका के मध्य आयोजित जिस संयुक्त युद्धाभ्यास का 15वां संस्करण 05 सितंबर से आरंभ हुआ है- युद्ध अभ्यास 2019
• जिसे हाल ही में लेसोथो में नया भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है- जयदीप सरकार
• ‘इंडिया-अफ्रीका पार्टनरशिप’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन जिस शहर में आयोजित किया गया- नई दिल्ली
• भारतीय सेना की एक टीम ने विषम मौसम की चुनौतीपूर्ण स्थितियों का सामना करते हुए जिस पर्वत पर सफलतापूर्वक फतह हासिल की- लियो परगेल पर्वत
• हाल ही में लैंसेट (Lancet) में प्रकाशित शोध पत्र के अनुसार जिस देश में कार्डियो-वैस्कुलर रोगों (Cardiovascular Disease) के कारण होने वाली मृत्यु-दर उच्च है- भारत
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation