करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें इंदिरा गाँधी और ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय आदि को सम्मलित किया गया है.
• जिस अंतरराष्ट्रीय पत्रिका द्वारा इंदिरा गाँधी को ‘100 वुमन ऑफ़ इयर’ सूची में शामिल किया गया है- टाइम पत्रिका
• नासा द्वारा जुलाई 2020 में निर्धारित मंगल मिशन के लिए बनाये गये रोवर का यह नाम रखा गया है- Perseverance
• वैज्ञानिकों द्वारा किये गये शोध के अनुसार जिस पौधे से जुड़े एंडोफाइटिकैक्टिनो (Endophyticactino) बैक्टीरिया इन पौधों के विकास तथा कवकनाशी गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं- चाय के पौधे
• गूगल ने जिस भारतीय शहर में 2021 तक अपना अगला क्लाउड क्षेत्र खोलने की घोषणा की है- दिल्ली
• बांग्लादेश बौद्ध क्रिस्टी प्रचार संघ के प्रमुख का यह नाम था जिनका हाल ही में निधन हो गया है- शुद्धानंद महात्रो
• आरबीआई ने हाल ही में नकदी संकट से जूझ रहे निजी क्षेत्र के जिस बैंक पर रोक लगाते हुए उसके निदेशक मंडल को भंग कर दिया है- यस बैंक
• हाल ही में जिस देश ने इज़राइल-फिलिस्तीन विवाद को लेकर अपने रुख पर कायम रहते हुए संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन के पक्ष में मतदान किया- भारत
• हाल ही में ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय के खगोलविदों द्वारा जितने नए ग्रहों की खोज की गई है-17
• केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने हाल ही में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के जिस चरण की शुरुआत की है- दूसरा
• जिस विश्व चैम्पियन बैडमिंटन खिलाड़ी को हाल ही में चौथे बार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स पुरस्कारों’ में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया- पीवी सिंधु
Comments
All Comments (0)
Join the conversation