करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें मानव अंतरिक्ष उड़ान प्रशिक्षण केंद्र और राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप आदि को सम्मलित किया गया है.
• देश में टीकाकरण को बढ़ावा देने हेतु केंद्र सरकार के जिस मिशन के दूसरे चरण की शुरुआत की- इन्द्रधनुष 2.0
• ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से जिस वनीय प्रजाति की आधी आबादी समाप्त होने का दावा किया गया है- कोआला
• जिस राज्य में भारत के पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी- कर्नाटक
• वह भारतीय खिलाड़ी जिसने इंग्लैंड में हेस्टिंगस अंतरराष्ट्रीय शतरंज कांग्रेस का खिताब जीता- पी. मंगेश चन्द्रन
• केंद्र सरकार ने हाल ही में जितने राज्यों के लिए 5,908 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की है- सात
• सौरभ चौधरी ने 63वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में जितने मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है-10 मीटर
• वह राज्य जिसके पूर्व राज्यपाल त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी का नोएडा कैलाश अस्पताल में हाल ही में 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- कर्नाटक
• जिस देश ने अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बाद घोषणा की है वो 2015 के परमाणु समझौते के तहत लागू की गईं पाबंदियों का पालन अब नहीं करेगा- ईरान
• हाल ही में जिस राज्य ने अपने भूमि रिकॉर्ड को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के वेब पोर्टल से एकीकृत करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है- महाराष्ट्र
• तमिलनाडु विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और अन्नाद्रमुक के जिस वरिष्ठ नेता का हाल ही में निधन हो गया- पी एच पांडियन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation